BareillyLive. बरेली में 21वी वाहिनी एनसीसी का आठ दिवसीय प्रशिक्षण शिविर बरेली कॉलेज में संचालित किया जा रहा है। कैंप में प्रदेश की विभिन्न बटालियनो से आई बालिका कैडेटों को थल सैनिक कैंप हेतु सेना के अधिकारियों द्वारा कड़ा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कैंप कमांडेंट कर्नल अमन नेगी एवं डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल सुधांशु दीक्षित के नेतृत्व में कैडेट्स की ट्रेनिंग चल रही है। एनसीसी कैंप के चलते बरेली कॉलेज का पूर्वी गेट 13 सितंबर 2022 तक बंद कर दिया गया है
प्रभारी डॉ अंचल अहेरी ने बताया कि यहां कैडेटों को ड्रिल, फायरिंग, मैप रीडिंग, युद्ध कौशल, बैटल क्राफ्ट एवं नेतृत्व विकास आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कैंप में बरेली, आगरा, प्रयागराज, गोरखपुर, मेरठ, बनारस, कानपुर एवं गाजियाबाद ग्रुप मुख्यालयों की बालिका कैडेटों के साथ-साथ बरेली कॉलेज, एनएमएसएन दास कॉलेज बदायूं, राजकीय डिग्री कॉलेज बदायूं, राजकीय डिग्री कॉलेज फरीदपुर, सीएएस इंटर कॉलेज फरीदपुर, राजेंद्र प्रसाद महाविद्यालय मीरगंज, गंगाशील महाविद्यालय नवाबगंज, सीएनबीएम इंटर कॉलेज आंवला, ठाकुर रोशन सिंह इंटर कॉलेज चठिया फैजू, हरीती पब्लिक स्कूल धनेटा, एमबी इंटर कॉलेज, इस्लामिया इंटर कॉलेज, तिलक इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, केडीएम इंटर कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय एवं आर्मी पब्लिक स्कूल बरेली के कैडेट प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
कैंप में मेजर इंदु मिश्रा, सूबेदार मेजर आनंद सिंह, कैप्टन वीके गौतम, लेफ्टिनेंट मनु प्रताप सिंह, चीफ ऑफिसर एके त्यागी, मुरारी लाल गंगवार, एनके माथुर, सूबेदार सुरेंद्र कुमार, टीकाराम शर्मा, सुधीर वर्मा, तंजीम अहमद, बीएचएम आशु खत्री, हवलदार सुभाष चंद्र, हवलदार जीत सिंह, हवलदार राकेश दत्ता नाइक, हवलदार जितेंद्र सिंह, हवलदार अरुण कुमार आदि का विशेष सहयोग है।