मिशन 2019 के लिए कांग्रेसियों ने निकाली जनसमर्थन यात्रा

बरेली : बरेली में भाजपा के विरोध में जनसर्थन जुटाने को लेकर कांग्रेस की जनसमर्थन यात्रा निकली। जनसमर्थन यात्रा को कांग्रेसियों ने फतेहगंज से रिसीव किया और इसके बाद चौकी चौराहे पर समापन से पहले तक इस जनसमर्थन यात्रा का अनेक स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं को मिशन 2019 के लिए जुट जाने की अपील की गई।

चौकी चौराहे पर की गई सभा

इस जनसमर्थन यात्रा को फतेहंगज से रिसीव किया गया। जनसमर्थन यात्रा में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के युवा अध्यक्ष ओमवीर यादव, पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन के साथ कांग्रेस पदाधिकारी शामिल हुए। इसके बाद जगह जगह यात्रा का स्वागत हुआ और नुक्कड़ नाटकों के जरिए समर्थन जुटाया गया। पूरे यात्रा के दौरान कांग्रेसियों ने जगह जगह फूल बरसाकर यात्रा को यादगार बनाया। चौकी चौराहे पर सभा की गई।

इन 10 मुद्दों पर कांग्रेस लोगों के बीच जाएगी

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के युवा अध्यक्ष ओमवीर यादव ने कहा कि मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों से पूरे देश की जनता तंग आ चुकी है। इन नीतियों की वजह से गरीबों की स्थिति और बुरी हो रही है। कहा कि अवैध अतिक्रमण के नाम पर जायज निर्माण कार्य तोड़े जा रहे हैं। गरीबों का उत्पीड़न किया जा रहा है। उनके खोखो उजाड़ दिए गए हैं।

ओमवीर यादव ने कहा कि किसानों की कर्जमाफी और सब्सिडी के नाम पर धोखाधड़ी की गई। डीजल महंगा हो गया। कहा कि कारपोरेट सोसाइटी में सरकार के दलालों किसानों को सस्ती दरों पर खाद और बीज नहीं मुहैया करा रहे हैं। इसकी वजह से किसानों को महंगा खाद और बीज खरीदना पड़ रहा है। इस दौरान सरकारी कंपनियों के निजीकरण, चरम पर पहुंच महंगाई, जीएसटी और उद्योग व्यापार की बदहाली का मुद्दा उठाया है। कहा कि शिक्षा कर्जमाफी के वायदे को भी केंद्र सरकार भूल गई है।

मीडिया अब निष्पक्ष नहीं रही:प्रवीण सिंह ऐरन

प्रवीण सिंह ऐरन ने कहा कि सरकारी विभागों और कंपनियों का निजीकरण किया जा रहा है। महंगाई चरम पर है। आम आदमी का शोषण कर धनकुबेरों की तिजोरियां भरी जा रही हैं। विदेशी निवेश हर क्षेत्र में बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने मीडिया पर भी हमला करते हुए कहा कि मीडिया अब निष्पक्ष नहीं रही।

इस दौरान  मौजूद रहे

इस दौरान पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन, प्रांतीय सचिव अजय शुक्ला, पूर्व विधायक नरेंद्र पाल सिंह, अशफाक सकलैनी, सुरेंद्र पांडेय, अनुज गंगवार, महेंद्र सिंह, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, नवाब मुजाहिद, ब्रहम स्वरुप सागर, महानगर अध्यक्ष चौधरी असलम मियां, जिलाध्यक्ष रामदेव पांडेय, जियाउर्र रहमान मौजूद थे।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago