विशारतगंज रेलवे स्टेशन यार्ड में सोमवार सुबह इफको की आवला परियोजना से रैक छोड़कर वापस लौट रहा इंजन पश्चिमी केबिन के पास बेपटरी हो गया। लोको पायलेट एके वैश्य इंजन को लेकर आ रहे थे। यार्ड में आकर इंजन पटरी से उतर गया। इंजन के पटरी से उतने की जानकारी संबंधित कर्मचारियों ने अपने अधिकारियों को नहीं दी। जब दिन निकल आया तो कर्मचारियों ने देखा।जानकारी मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे। इंजन के पटरी से उतरने के सही कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। इंजन को पटरी पर लाने के लिए रोजा से ट्रेन मंगाई गई। कारणों का पता किया जा रहा है।
बरेली में त्रिवेणी एक्सप्रेस और रोजा में एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन डिरेलमेंट की जांच नहीं हो पाई। सोमवार की सुबह विशारतगंज यार्ड में डिरेलमेंट हो गया। 12 घंटे के अंदर तीन डिरेलमेंट ने रेल अधिकारियों की नींद उड़ा दी है। इसको लेकर रेल अधिकारियों में रेल पथ निरीक्षकों को लेकर बेहद ही आक्रोश है। माना जा रहा है, कहीं न कहीं रेल पथ निरीक्षकों की लापरवाही है। ट्रैक की खराबी के कारण ही डिरेलमेंट हो रहे हैं।
सोमवार की सुबह विशारतगंज यार्ड में डिरेलमेंट हो गया। इसके बाद रेल अधिकारियों में खलबली मच गई। 12 घंटे के अंदर तीन डिरेलमेंट ने रेल अधिकारियों की नींद उड़ा दी है। एसएस अंकित सक्सेना, गेटमैन नेत्रपाल पहुंचे। रेल पथ निरीक्षक ने रोजा से एआरटी को बुलवाया। हालांकि कर्मचारियों ने छ: घंटे की मशक्कत के बाद इंजन को पटरी पर चढ़ा लिया। यार्ड में इंजन डिरेलमेंट होने के कारण गाड़ियों का संचालन प्रभावित नहीं हुआ। विशारतगंज एसएस अंकित सक्सेना का कहना है, मामले की जांच कराई जा रही है। इंजन के पटरी से उतरने का सही कारण पता किया जाएगा। ट्रैक में कौन सा प्वाइंट खराब था, जिसकी वजह से हादसा हुआ। उसे ठीक कराया जाएगा। रिपोर्ट मंडल आफिस भेजी जाएगी।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…