बरेली विशारतगंज स्टेशन के पास पटरी से उतरी रेल, अफसरों में मची भगदड़

बरेली । सोमवार की सुबह 4:50 बजे इफ्को पर रैक छोड़कर  विशारतगंज स्टेशन वापस आ रहा इंजन सुबह तड़के बेपटरी हो गया।विशारत गंज रेलवे स्टेशन से पहले इफको के लिए जा रही लाइन पर यह डिरेल हुआ। यह इंजन मेन ट्रैक पर नहीं था। आंवला और बरेली जंक्शन के बीच इफको के लिए लाइन जाती है। इसी ट्रैक पर इंजन था। स्टेशन मास्टर का कहना है कि प्वाइंट चेंज होने से पहले ही इंजन आगे बढ़ गया। हालांकि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

अधिकारियों को नहीं दी जानकारी

विशारतगंज रेलवे स्टेशन यार्ड में सोमवार सुबह इफको की आवला परियोजना से रैक छोड़कर वापस लौट रहा इंजन पश्चिमी केबिन के पास बेपटरी हो गया। लोको पायलेट एके वैश्य इंजन को लेकर आ रहे थे। यार्ड में आकर इंजन पटरी से उतर गया। इंजन के पटरी से उतने की जानकारी संबंधित कर्मचारियों ने अपने अधिकारियों को नहीं दी। जब दिन निकल आया तो कर्मचारियों ने देखा।जानकारी मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे। इंजन के पटरी से उतरने के सही कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। इंजन को पटरी पर लाने के लिए रोजा से ट्रेन मंगाई गई। कारणों का पता किया जा रहा है।

12 घंटे के अंदर तीन डिरेलमेंट

बरेली में त्रिवेणी एक्सप्रेस और रोजा में एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन डिरेलमेंट की जांच नहीं हो पाई। सोमवार की सुबह विशारतगंज यार्ड में डिरेलमेंट हो गया। 12 घंटे के अंदर तीन डिरेलमेंट ने रेल अधिकारियों की नींद उड़ा दी है। इसको लेकर रेल अधिकारियों में रेल पथ निरीक्षकों को लेकर बेहद ही आक्रोश है। माना जा रहा है, कहीं न कहीं रेल पथ निरीक्षकों की लापरवाही है। ट्रैक की खराबी के कारण ही डिरेलमेंट हो रहे हैं।

डिरेलमेंट ने उड़ा दी रेल अधिकारियों की नींद

सोमवार की सुबह विशारतगंज यार्ड में डिरेलमेंट हो गया। इसके बाद रेल अधिकारियों में खलबली मच गई। 12 घंटे के अंदर तीन डिरेलमेंट ने रेल अधिकारियों की नींद उड़ा दी है। एसएस अंकित सक्सेना, गेटमैन नेत्रपाल पहुंचे। रेल पथ निरीक्षक ने रोजा से एआरटी को बुलवाया। हालांकि कर्मचारियों ने छ: घंटे की मशक्कत के बाद इंजन को पटरी पर चढ़ा लिया। यार्ड में इंजन डिरेलमेंट होने के कारण गाड़ियों का संचालन प्रभावित नहीं हुआ। विशारतगंज एसएस अंकित सक्सेना का कहना है, मामले की जांच कराई जा रही है। इंजन के पटरी से उतरने का सही कारण पता किया जाएगा। ट्रैक में कौन सा प्वाइंट खराब था, जिसकी वजह से हादसा हुआ। उसे ठीक कराया जाएगा। रिपोर्ट मंडल आफिस भेजी जाएगी।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago