बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली शहर के जोगीनवादा में बनखंडीनाथ मंदिर के पास सांड़ ने एक बुजुर्ग को हवा में उछाल कर जमीन पर पटक दिया। इसका वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें साफ दिख रहा है कि सड़क पर जा रहे बुजुर्ग पर सांड़ ने हमला किया। सांड़ के बुजुर्ग को अपने सींगों से हवा में उछाला जिससे वह जमीन पर गिरकर बुरी तरह घायल होनो के साथ ही बेहोश हो गया।
इस खौफनाक मंजर को देख लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। आनन-फानन में नगर निगम के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। आसपास के लोगों घायल बुजुर्ग को किसी तरह सांड़ से बचाकर अस्पताल में भर्ती करवाया।