बरेली। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री व बरेली के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में महानगर भाजपा के पदाधिकारियों की एक बैठक ली। प्रभारी मंत्री ने बरेली महानगर के विकास के लिए सुझाव भी मांगे। इसके अतिरिक्त सरकार को किन बिंदुओं पर कार्य करना चाहिए, इसके लिए भी सुझाव लिये गए।
बरेली में भाजपा मीडिया प्रभारी प्रतिपाल सिंह (बंटी ठाकुर) ने प्रभारी मंत्री को स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्थाई कोच की नियुक्ति न होने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने कहा की कि स्टेडियम में जिमनास्टिक खिलाड़ियों के लिए कुछ भी नहीं है, जिससे वे सम्यक अभ्यास नहीं कर पाते हैं। स्टेडियम में 40 से 50 बच्चे जिमनास्टिक की प्रैक्टिस करते हैं और अब तक कई बच्चे नेशनल खेल चुके हैं। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री लगातार खेलों को प्रोत्साहित कर रहे हैं परंतु स्टेडियम में कोच न होने की वजह से खिलाड़ी आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। इसलिए स्थाई कोच की नियुक्ति शीघ्र की जाए जिससे बच्चे खेल सकें।
बैठक में महानगर अध्यक्ष डॉ केएम अरोरा, उपाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी, विष्णु शर्मा, रेखा श्रीवास्तव, योगेंद्र शर्मा, महांमत्री प्रभु दयाल लोधी, डॉ तृप्ति गुप्ता, मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर, मंत्री शीतल गुलाटी, अमरीश कठेरिया, राजीव गुप्ता, राजीव साहनी, रूपेंद्र पटेल, प्रवेश वर्मा, सूर्यकांत मौर्य, कोषाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, हरवंश सेठी, अनुपम द्रोण आदि उपस्थित रहे।
Dr Tripathi,although I live in Rampur but basiacally belong to Bareilly.I saw this plateform today and feel that you are managing the group page decently so congratulations.