BareillyLive। अखिल भारतीय चित्रांश महासभा ने शनिवार 15 अक्टूबर को रजत विहार में करवाचौथ उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री चित्रगुप्त जी की बंदना से हुआ। करवाचौथ उत्सव पर नृत्य, गायन, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हुई, इसके बाद करवा क्वीन का चुनाव किया गया। करवा क्वीन का ताज मीनाक्षी जौहरी के सिर पर सजा। वेस्ट ड्रेस का पुरस्कार रजनी सक्सेना को मिला। चित्रांश ममता जौहरी एवं पूनम सक्सेना ने बताया कि चित्रांश महासभा महिला संभाग समय समय पर समाज सेवा जैसे गरीब बस्तियों में जाकर भोजन वितरण एवं वस्त्र बितरण कार्यक्रम करती रहती है, साथ ही समाज की निर्धन कन्याओं के विवाह में भी यथासंभव सहयोग करती है।
प्रतिभा जौहरी ने कहा कि चित्रांश महासभा ने समाज को एकजुट करने के लिए सदस्यता अभियान चलाया है जिसके अंतर्गत 400 सदस्यों ने कुछ ही दिनों में सक्रिय सदस्यता ग्रहण की है।उन्होंने सभी कायस्थ परिवार की बहनों से चित्रांश महासभा परिवार से जुड़ने को कहा, साथ ही 30 अक्टूबर को होने वाले वैवाहिक परिचय सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा लोगो से पहुंचने की अपील भी की। इस अवसर पर प्रतिभा जौहरी, ममता जौहरी, पूनम सक्सेना, नीलम, रजनी, शिखा, मीनाक्षी, नीतू जौहरी, नेहा सक्सेना, सीमा, ज्योति, विनीता, उषा सक्सेना आदि लोग उपस्थित रहे।