Bareilly News

काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी कार्यक्रम में पुष्पांजलि से शहीदों को किया नमन, हुए रोल प्ले

Bareillylive : काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के शताब्दी समारोह का शुभारंभ पुरानी जेल स्थित शहीद ए वतन खान बहादुर खान शहीद स्थल पर स्वतंत्रता सेनानी स्मृति में किया गया, जहां जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, छात्र छात्राओं व जनसामान्य ने हस्ताक्षर अभियान के अन्तर्गत अपने हस्ताक्षर किये। इस अवसर पर सुंदर रंगोली भी सजाई गयी।

जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा पुरानी जेल स्थित शहीद- ए- वतन खान बहादुर खान शहीद स्थल पर पुष्प अर्पित कर वीर शहीदों को याद किया गया तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति में पौधारोपण भी किया गया। लखनऊ के काकोरी स्थल से प्रदेश के मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी हुआ। इस अवसर पर जनपद के स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों के आश्रितों को शाल ओढ़ाकर व शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

सम्मानित होने वालों में स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी स्वर्गीय सुबेदार खां के परिजन महरून निशा व सलीम, स्वर्गीय अब्दुल रउफ के परिजन असद महमूद, स्वर्गीय महानंद सेवक के परिजन शालिनी सक्सेना, स्वर्गीय नवाब खान बहादुर खां के परिजन नवाब लियाकत अली खां व मुस्तफा अली खां, स्वर्गीय रामप्रिय दास उर्फ राम विलास के परिजन उमाकांत मिश्रा, स्वर्गीय नरेन्द्र नरायन जौहरी के परिजन विमल कुमार जौहरी व प्रांजल जौहरी, स्वर्गीय चमन सिंह के परिजन अशोक कुमार वर्मा तथा स्वर्गीय पी सी आजाद के परिजन किरन आजाद सम्मलित रही।

मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास धर्मपाल सिंह के अलावा मेयर डॉ उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधायक बिथरी चैनपुर डॉ राघवेन्द्र शर्मा, विधायक मीरगंज डॉ डी सी वर्मा, विधायक कैण्ट संजीव अग्रवाल, मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल, अपर पुलिस महानिदेशक रमित शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक डॉ राकेश सिंह, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स, वीसी बी डी ए. मनिकंदन ए की उपस्थिति भी रही। काकोरी ट्रेन एक्शन कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न बेसिक तथा माध्यमिक विद्यालयों के छात्र एवं छात्राओं द्वारा कम्पनी गार्डन से शहीद ए वतन खान बहादुर खान शहीद स्थल तक विशाल प्रभात फेरी निकाली गयी, जिसकी अगुवाई नगर मजिस्ट्रेट द्वारा की गयी।

इस उपलक्ष्य में विद्यालयों में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, चित्रकला /पेंटिंग, सुलेख/ निबंध, भाषण एवं वाद- विवाद प्रतियोगिताएं की गयी, जिसमें जनपद स्तर पर चयनित/विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया। प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक छात्र/छात्राओं द्वारा आजादी के नायकों के चित्र, देशभक्ति के नारे लिखी पट्टिकाओं को लेकर प्रभात फेरी निकाली गयी, जिसमें राष्ट्रभक्ति गीत गाये गये। संगोष्ठी के माध्यम से काकोरी के अमर बलिदानियों के विचारों व सिद्धांतों के उपादेयता व प्रासंगिकता पर बल दिया गया। इसके साथ ही जनपद के अन्य शहीद स्मारकों, अमृत सरोवरों, अमृत वाटिकाओं पर भी व्यापक तौर पर पौधारोपण किया गया। राष्ट्र धुन एवं ब्रास बैण्ड का वादन के माध्यम से शहीदों को सलामी दी गयी। काकोरी शौर्य गाथा पर अन्य विभिन्न कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

मंत्री धर्मपाल सिंह ने अपने सम्बोधन में काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के शताब्दी समारोह के गरिमापूर्ण कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति दे रहे जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आज का दिन भारत की विविधता को अनेकता में एकता को समेटे हुये हैं, 800 वर्षों तक विभिन्न शक्तियों का देश में शासन रहा और इससे पूर्व यह देश सोने की चिड़िया था, यहां दूध-दही की नदियां बहती थी। मंत्री ने बताया कि 09 अगस्त 1925 को लखनऊ जनपद के काकोरी ट्रेन एक्शन को क्रान्तिकारियों द्वारा तब अंजाम दिया गया जब स्वतंत्रता आन्दोलन हेतु धन की आवश्यकता थी, शाहजहॉपुर में इसकी पटकथा लिखी गयी और इस घटना को अंजाम देने वाले महान क्रांतिकारी शहीद रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और रोशन सिंह को इस कृत्य के लिये अंग्रेज सरकार द्वारा फांसी की सजा दी गयी।

महापौर डॉ उमेश गौतम ने कहा कि आजाद भारत को आजाद बनाने के लिये क्या-क्या कुर्बानियां दी गयी है, यह सब जानना हमारी आज की पीढ़ी के लिये बहुत जरूरी है। कैसे लड़ाई लड़ी जायेगी, कैसे हथियार आयें उसके लिये काकोरी काण्ड हुआ। क्रांतिकारियों द्वारा काकोरी में सहारनपुर लखनऊ पैसेंजर ट्रेन को चेन खींचकर रोका गया और ट्रेन पर धावा बोलकर अंग्रेजी खजाना पर कब्जा कर लिया तथा इस धन का प्रयोग स्वधीनता प्राप्ति हेतु नवयुवकों को संगठित करने व शस्त्र उपलब्ध कराने हेतु किया गया।

जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने अपने सम्बोधन में काकोरी ट्रेन एक्शन में शामिल सभी क्रान्तिकारियों को नमन करते हुए कहा कि आज हम सभी को उनके सिद्धांतों व आदर्शों को अपनाने की आवश्यकता है। जिन्होंने स्वाधीनता समर की वेदी में हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति देकर देश को स्वतंत्र कराया। उन सभी की जिन्दगी व शहादत देश की नवजवानों के लिए आदर्श है।  

विधायक मीरगंज डॉ डी सी वर्मा ने बताया कि काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के शताब्दी समारोह कार्यक्रम आज से आरम्भ होकर 09 अगस्त 2025 तक पूरे वर्ष चलेगा। देश को आजाद करने में अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर सपूतों के त्याग और बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। स्कूली छात्र/छात्राओं तथा संस्कृति विभाग के कलाकारों द्वारा देशभक्ति गीत/नृत्य व नाटकों का मंचन कर समा बांध दिया। विशेष रुप से क्रान्तिकारी शहीद राम प्रसाद बिस्मिल, शहीद अशफाक उल्लाह खॉ, शहीद रोशन लाल, शहीद चन्द्रशेखर आजाद की वेशभूषा धारण कर कलाकारों ने नाटिका का मंचन कर उपस्थित जनों की आंखों से अश्रु की धार बहा दी। प्रांगण में चहुं ओर भारत माता की जय के जयकारे गूंज उठे।

संस्कृति विभाग उ.प्र. के आदेशानुसार हरजीत कौर व रवि सक्सेना के निर्देशन में कलाकारों ने बेहद उम्दा अदायगी से काकोरी कांड शहीदों के जीवन परिचय व शहीद सम्मान पर आधारित नृत्य, नाटिका प्रस्तुत कर देशभक्ति की अलख जगा युवाओं को भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूक किया। जिसके लिए उपस्थित सम्मिलत प्रतिनिधि एवं जनपद के वरिष्ठ अधिकारीगण के द्वारा खूब सराहा गया।

उक्त आयोजन में नगर मजिस्ट्रेट/प्रभारी अधिकारी समारोह राजीव कुमार शुक्ल तथा नोडल अधिकारियों में उपजिलाधिकारी सदर गोविन्द मौर्य, अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार, संस्कृति विभाग के डॉ कृष्ण ओम सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह, जिला सूचना अधिकारी नीतू कनौजिया की मुख्य भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ अविनाश ने किया।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago