बरेली। नागरिक सुरक्षा कोर के कटघर पोस्ट के वार्डनों ने काकोरी एक्शन की स्मृति में जिला अस्पताल में मरीजों में फल वितरित किये। वार्डनों ने यह फल वितरण इमरजेन्सी वार्ड में वितरित किये गये।
इस अवसर पर सिविल डिफेन्स के एडीसी पंकज कुदेशिया ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में काकोरी एक्शन की भूमिका बहुत बड़ी है। हमारे स्वतंत्रता सेनानी और अमर बलिदानी हमारे प्रेरणास्रोत हैं।
प्रभागीय वार्डन दिनेश यादव ने कहा कि गणतंत्र दिवस के तीन दिन पूर्व स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में कार्य करना उनके व्यक्तित्व से परिचित होने का अवसर प्रदान करता है।
इस अवसर पर स्टाफ अफसर आलोक शंखधर, आइसीओ अनिल शर्मा, पोस्ट वार्डन असद जैदी, पोस्ट वार्डन रिजर्व विशाल गुप्ता, डिप्टी पोस्ट वार्डन अतीक अहमद एवं सेक्टर वार्डन मो. अदनान खान, नाजिम हुसैन, अजमल अली, कलीम वारसी, आकिब मिर्जा, शान मोहम्मद एवं संदेश वाहक मीर अफजल उपस्थित रहे।