Bareillynews, नगर निगम में मेयर ने किया ध्वजारोहण, कोरोना योद्धाओं का सम्मान ,

बरेली। कोरोना संक्रमण के खतरों के मध्य योद्धाओं की तरह काम कर रहे सफाई कर्मचारियों और नगर निगम कर्मियों को स्वतंत्रता दिवस पर मेयर डॉ उमेश गौतम, नगरायुक्त अभिषेक आनंद ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ अभियान 11 से 15 अगस्त तक 13 अगस्त को आयोजित स्कूली पेण्टिंग प्रतियोगिता के विजेता बच्चों के प्रधानाचार्य को उनके प्रशस्ति पत्र सौंपे हैं।

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में मेयर ने कहा कि कोरोना महामारी में अगर कोई सबसे ज्यादा मेहनत कर रहा हैं, तो वो सफाई कर्मचारी अमला है। वे अपनी जान की चिंता नहीं करते हुए रात-दिन आम लोगों की सेवा कर रहे हैं। साथ ही नगर निगम के बाकी कर्मचारी, अधिकारी हम लोगों के लिए देवदूत से कम नहीं है। सफाईकर्मियों की भी इस समय बड़ी भूमिका है। जब हम लोग अपने-अपने घरों में है। ऐसे में हम लोगों को स्वच्छ्ता से संबंधित सभी समस्याओं को सफाईकर्मी दूर करते हैं।

बताया कि ऐसे कर्मवीरों का सम्मान किया गया है। नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने भी सभी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य अभियंता संजय सिंह चौहान, कर निर्धारण अधिकारी ललतेश कुमार सक्सेना सहित बाकी अधिकारी मौजूद रहे।

By vandna

error: Content is protected !!