Bareillylive : मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में बुधवार को उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती समारोह का आयोजन सिविल लाइंस स्थित शांति अग्रवाल विद्या मंदिर में हुआ। जिसमें छात्र-छात्राओं की मुंशी प्रेम चंद पर निबंध प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता में दो ग्रुप सीनियर और जूनियर वर्ग में 60 ज्यादा बच्चों ने प्रतिभाग किया। जूनियर वर्ग में कक्षा 8 का अक्षत प्रथम, हार्दिक शर्मा द्वितीय तथा आराध्या गुप्ता तृतीय स्थान पर रहीं। जबकि सीनियर वर्ग में कक्षा 9 की अंशिका सिंह प्रथम, अंशिका पाण्डे द्वितीय तथा अंशिका कश्यप ने तृतीय स्थान पर रहकर बाजी मारी। देवांशी, लवी, नम्रता और प्राची को सान्त्वना पुरस्कार से ही संतोष करना पड़ा। सभी विजयी प्रतियोगियों को पुरस्कार स्वरूप हार, प्रमाण -पत्र और स्मृति चिन्ह कार्यक्रम के अध्यक्ष साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा, क्लब अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, मधु वर्मा, इन्द्र देव त्रिवेदी, प्रकाश चंद्र सक्सेना तथा अरुणा सिन्हा ने प्रदान किये। कई अतिजरूरतमंद बच्चों का शुल्क मानव सेवा क्लब की ओर से विद्यालय में जमा किया गया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा ने कहा कि मुंशी प्रेम चन्द विश्व के बेजोड़ कथा शिल्पी एवं उपन्यासकार माने जाते हैं। उनकी कहानी आम आदमी के मर्म को छूती है। जिससे पाठक को लगता है कि यह तो उसकी अपनी कहानी है। पारिवारिक एवं सामाजिक ताने-बाने पर बुनी हुई उनकी कहानियां बहुत लोकप्रिय हुईं। उनकी कहानियों की मुख्य विशेषता यह है कि वे कालजयी हैं और हर युग में उनकी प्रासंगिकता बनी रहेगी। इन्द्र देव त्रिवेदी, मधु वर्मा, इं. ए. एल. गुप्ता ने भी बच्चों को प्रेम चंद का साहित्य पढ़ने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. धीरेन्द्र शर्मा को शिक्षा और अपने विद्यालय में विशेष योगदान के लिए शाल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मौजूद लोगों में अखिलेश कुमार, जितेंद्र सक्सेना, अविनाश सक्सेना, सुधीर मोहन, मीरा मोहन, गंगाराम पाल, मंजू लता सक्सेना, सरोज शर्मा, ए. एस.अग्रवाल, सुनील कुमार शर्मा, राजीव सक्सेना रहे। सभी का आभार कार्यवाहक महासचिव मुकेश कुमार सक्सेना ने जताया।