BareillyLive। मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में शनिवार को बच्चों की राधा कृष्ण रूप -सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन रामपुर गार्डन स्थित प्रदीप माधवार के आवास पर हुआ। सभी बच्चों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को पुरस्कार दिये गए। प्रतियोगिता में जैनिथ प्रथम, अनन्या द्वितीय तथा तृषिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि कान्हा, शुभी, हार्दिक, शौर्य, अथर्व, ऐश्वर्या, विनायक, यावी और रक्षित को विशेष पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार स्वरूप प्रमाणपत्र और स्मृति-चिन्ह क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, महासचिव सत्येंद्र सक्सेना, प्रदीप माधवार, मधु वर्मा, इं. ए. एल.गुप्ता ने बांटे। मधु वर्मा ने गणेश वंदना से कार्यक्रम का प्रारंभ किया। संचालन सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने किया। निर्भय सक्सेना, ए. एस. अग्रवाल, मुकेश सक्सेना, रीता सक्सेना, विशाल मेहरोत्रा, शचीन्द्र सक्सेना, इरा सक्सेना, इन्द्र देव त्रिवेदी, अभय चंद्र वर्मा, गीतिका श्रीवास्तव, शशिबाला वर्मा, शकुन सक्सेना , डा. एम.एम.अग्रवाल मौजूद रहे।

error: Content is protected !!