BareillyLive। कलियुग के विषय में मृत्यु पुराण में लिखा है कि जीव में हिंसा, चोरी, छल कपट, मिथ्या आडंबर, असत्य, धर्म का विनाश आदि अवगुण बढ़ते हैं। कलियुग में प्रयत्न के बावजूद मन में शंका बनी रहती है। अकाल महामारी की वृद्धि होती है, मनुष्य का बल, रूप, बुद्धि क्षीण हो जाती है। हमारे संत-ऋषि- मुनि भविष्य दृष्टा थे, उन्हें यह आभास हो जाता था कि आगे क्या घटित होने वाला है, जीवन की वास्तविकता क्या है। सिर्फ़ प्रभु भक्ति ही मोक्ष का रास्ता बना सकती है। यह बात वृंदावन से पधारे प्रसिद्ध कथा वाचक श्री गोपालानंद ब्रह्मचारी जी महाराज ने आज पंचम दिन श्री लक्ष्मी नारायण भागवत कथा में कही। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा मोक्षदायिनी है। गंगा स्नान और गंगा तट पर श्रीमद् भागवत श्रवण करने मात्र से व्यक्ति में उत्तम चरित्र का निर्माण होता है और वह स्वयं को सफल बना कर अपने कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है। आज उन्होंने श्रीं कृष्ण की बाल्यकाल की लीलाओं का वर्णन करके सबको मंत्रमुग्ध कर दिया, चीर हरन, कालिया मर्दन, ओखली से पेड़ गिरा कर दो अश्विनी कुमारों को मुक्ति, राक्षस- राक्षसी वध, माखन चोरी व मेरा व्याह करा दे मैया जैसी लीलाएं भक्तों ने प्रेम रस के साथ श्रवण कीं। विदित है कि स्थानीय मनोहर भूषण इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण भागवत कथा एवं महायज्ञ (51 कुंडीय) का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों के साधु संत पधारे हैं। आज सुबह महायज्ञ के दौरान सैकड़ों जोड़ों ने यज्ञ में भाग लेकर आहुति डाली। यज्ञ प्रबंधक आचार्य हेमंत शांडिल्य, आचार्य अनुज मिश्रा तथा आशुतोष मिश्रा और राजीव नारायण मिश्रा ने पूर्ण विधि-विधान के साथ भक्तों का का यज्ञ अनुष्ठान संपन्न कराया। रविवार 6 नवंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से कई प्रमुख साधु संत पहुंचे हैं। यज्ञ में आज के मुख्य अतिथि शिव मंगल सिंह राठौर, श्रीमती राधा सिंह, सर्वेश अग्रवाल, महेन्द्र सिंह फ़ौजी रहे।
कथा के उपरांत लखबीर सिंह लक्खा के शिष्य सत्य प्रकाश सत्यम के द्वारा खाटू श्याम बाबा की भजन संध्या की गयी। जिसका भक्तों ने खूब आनंद लिया। इस दौरान कमेटी के सचिव पंडित विनोद मिश्रा, मंत्री सुमित श्रीवास्तव, दीपक सक्सेना, ठाकुर राहुल सिंह, गजेंद्र यादव, अनिल गोस्वामी, प्रियांशु शंखधार, फतेहसागर, राधा सिसोदिया, संस्कृति शर्मा, संतोष शर्मा आदि पदाधिकारी तथा भक्तगणों में नरेंद्र अग्रवाल, अनुराग शर्मा, अभिनय रस्तोगी, कमलेश चन्द्र गुप्ता, दीपक कुमार पाठक, रवि जायसवाल, ओमवती गुप्ता, उर्मिला गुप्ता, साधना पाठक, अनीता गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…