May 14, 2024

The Voice of Bareilly

क्रिकेट लीग फाइनल में आर.सी.सी. ने आई.के. मस्टालियान को हराकर जीता ख़िताब

BareillyLive : स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली में पत्रकार क्रिकेटर्स क्लब रजि के तत्त्वाधान में खेले जा रहे शकुंतला देवी मेमोरियल T-20 प्राइजमनी क्रिकेट लीग के अंतिम दिन आज खेले गए फाइनल मैच में आर सी सी ने 21 रनों से आई. के. मस्टालियान को हराकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। आर सी सी ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए पहले निर्धारित 20 ओवरों में 170 रन बनायें। जिसके जवाब में आई के मस्टालियान की टीम 20 ओवर में केवल 149/6 रन ही बना सकी। विजेता टीम को मैच के मुख्य अतिथि सांसद संतोष गंगवार ने 50,000 ₹ के साथ ट्राफी भेंट की। टूर्नामेंट में उपविजेता रही आई के मस्टालियान को भी ट्राफी के साथ 25,000 ₹ पुरस्कार स्वरूप भेंट किये गये। नाज़िम की बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। साथ ही बरेली के पूर्व सीनियर क्रिकेटर्स अतुल मिश्रा, धर्मेन्द्र राणा, ओ पी कोहली, मनोज दीक्षित, कमलकांत बेलबाल, अर्जुन राणा, देवेश गंगवार, ललित अस्थाना, अमन वर्मा व बी सी ए सचिव सीताराम सक्सेना आदि वरिष्ठ खिलाड़ियों को पुरूस्कार वितरण समारोह में बरेली की क्रिकेट में योगदान देने के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह में खिलाड़ियों के अतिरिक्त अपनी विशेष भूमिका के लिए अन्य गणमान्य लोगों को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इनमें बरेली की पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन, राजीव सैनी, मुनाजिर नियाजी (अंपायर) को सांसद संतोष गंगवार ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पूर्व क्रिकेटर कमलकांत ने मैच में अपनी लाइव कमेन्ट्री से अन्त तक दर्शकों के मध्य मैच को जीवन्त बनाए रखा। स्कोरिंग का दायित्व साई सक्सेना ने बाखूबी निभाया।

मैच के दौरान पूरे दिन गणमान्य लोगों का स्टेडियम में होता रहा आगमन।

फाइनल मैच के दौरान पूरे दिन ही बरेली स्टेडियम के ग्राउंड पर गणमान्य लोगों का आगमन होता रहा। मैच के मध्य में बरेली उपजा के अध्यक्ष डा. पवन सक्सेना ने ग्राउंड में पहुंच कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया, उनके साथ वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा भी मैच देखने के लिए आए थे। बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने भी मैच में उपस्थित होकर न केवल खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया अपितु स्वयं पिच पर पहुंचकर सद्भावना के रूप में दर्शनीय स्ट्रोक भी मैदान के चारों ओर लगाकर समा बांध दिया। इस समारोह में बरेली के वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र अटल, निर्भय सक्सेना, नाजिया अंजुम, फोटो जर्नलिस्ट उमेश शर्मा, विवेक शर्मा, पंकज शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि में आई एम ए के वर्तमान अध्यक्ष विनोद पागरानी, पूर्व अध्यक्ष डा. विमल भारद्वाज, डा. एम एस बासु , बरेली क्रिकेट क्लब के पदाधिकारी गण, सौरव अग्रवाल, अनिल सिन्हा, डॉ मनोज कांडपाल, अनुपम कपूर, डॉ एम एल मौर्य, गुरविंदर सिंह, महेंद्र सिंह, डॉ सुरेश बाबू मिश्रा, ललित मौर्या, गोविंद किशोर मिश्रा, रजनीश सक्सेना, शिव कुमार बरतरिया, सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, राकेश सक्सेना, सुशील सक्सेना, विनोद सक्सेना एडवोकेट, सुशांक, प्रमोद, कपिलकांत सक्सेना आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी ने आयोजकों एवं पत्रकार क्रिकेट क्लब के प्रयास को सराहनीय बताते हुए प्रत्येक वर्ष इसके सफल आयोजन के लिए भी क्लब के अध्यक्ष सुनील सक्सेना, सचिव प्रशांत रायजा़दा एवम् विवेक मिश्रा की खेल के प्रति उनके क्लब के योगदान की प्रशंसा की। समारोह के अंत में क्लब अध्यक्ष सुनील सक्सेना व सचिव प्रशांत रायज़ादा ने आयोजन की सफलता पर आगन्तुक अतिथियो का आभार जताते हुए धन्यवाद प्रेषित किया l

रिपोर्ट: मोहित ‘मासूम’ बरेली।