@Bareillylive, #BareillyNews, प्राथमिक विद्यालय लौंगपुर,

BareillyLive. बरेली/लखनऊ। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत अक्टूबर की मासिक बैठक बेसिक शिक्षा के महानिदेशक विजय करन आनंद की अध्यक्षता में ऑनलाइन आयोजित की गयी। इस आँनलाइन लाइव सेसन में बरेली के फरीदपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय लौंगपुर की शिक्षामित्र अंजना तोमर के कार्य की प्रशंसा हुई। लाइव सेशन में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के शिक्षक एवं पथ प्रदर्शक शामिल हुए। इसमें बरेली की एसआरजी लक्ष्मी शुक्ला के द्वारा अपने सहयोगात्मक पर्वेक्षण के वारे में बताया गया। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय लौंगपुर की शिक्षक साथी अंजना तोमर द्वारा किए जा रहे प्रयासों को विस्तार से बताया कि अंजना तोमर के द्वारा बच्चों को खेल के माध्यम से पढ़ाना, नये- नये नवाचार आदि के बारे में चर्चा हुई।

प्राथमिक विद्यालय लौंगपुर के प्रधानाचार्य ने कहा कि सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के प्राथमिक विद्यालय लौंगपुर से अंजना तोमर का नाम प्रदेश स्तर पर आना गर्व की बात है। अंजना तोमर के द्वारा मेहनत से बच्चों को पढ़ाना व बच्चों को उनके साथ सहजता का अनुभव होता है। बच्चों की उपस्थिति में इजाफा हुआ है। बच्चे उत्साह पूर्वक हर कार्य में भाग लेते हैं और विद्यालय की समस्त गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। स्कूल में पढ़ाई प्रोजेक्टर से और यूटयूब से कहानी एवं कविता के माध्यम से पढ़ाया जाता है यह काफी सराहनीय कार्य है। इस कार्य के लिए जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य सहित जनपद के वरिष्ठ शिक्षकों तथा समाजसेवियों ने अंजना तोमर को बधाई दी।

error: Content is protected !!