Bareillylive : महाशिवरात्रि पर्व को लेकर डी.एम सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिले के धर्मगुरुओं, संभ्रांत नागरिकों तथा शांति समिति के सदस्यों की बैठक हुई।
इस बैठक में में जिलाधिकारी ने शोभायात्राओं के आयोजको से समस्याएं सुनी तथा संबंधित अधिकारियों से समय रहते उनका निदान करने के निर्देश दिए। डीएम, एसएसपी ने सभी से आगामी सभी पर्वों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने की अपील की।

एसएसपी घुले सुशील चंद्र ने अफ़वाहों पर ध्यान न देने की अपील की। उन्होंने कहा कि अराजकता फैलाने वाले तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने शोभायात्राओं में किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र, तलवार आदि के प्रदर्शन पर पूरी तरह प्रतिबंध की बात भी कही। उन्होंने कहा कि शोभायात्राओं में डीजे पर केवल धार्मिक गीत ही बजाए जाएं। साथ ही उन्होंने शोभायात्राओं के मार्गों पर खुले में मांस की बिक्री न कराई जाने के निर्देश भी दिए।

जिलाधिकारी, एसएसपी ने निर्देश दिए कि हर पर्व शांति व सौहार्द के साथ ही संपन्न हो। धार्मिक यात्राओं में किसी भी प्रकार के अस्त्रों व शास्त्रों का प्रदर्शन न हो। बैठक में नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स, अपर जिला अधिकारी प्रशासन, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, एसपी ग्रामीण मुकेश मिश्रा, एसपी यातायात शिवराज, सिटी मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, एसडीएम सदर सहित सभी क्षेत्राधिकारी तथा सभी थानों के प्रभारी निरीक्षक भी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!