BareillyLive: निकाय चुनाव के आरक्षण की घोषणा होते ही महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय शुक्ला ने अपने निवास पर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित कर निगम की नीतियों और रणनीति पर चर्चा की, बैठक में नगर निकाय को लेकर एक लंबी चर्चा के बाद अजय शुक्ला ने कहा कि काम की जिम्मेदारी और बंटवारे के हिसाब से सभी पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में जुड़ कर पार्टी को मजबूत बनाने और प्रत्याशी के चयन करने में सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि 31 सदस्य कमेटी 80 वार्डो के चुनाव संचालन का जिम्मा संभालेगी और 11 सदस्य कमेटी वार्ड प्रत्याशियों के नामों का पैनल तैयार करेगी, इसके अलावा सेक्टर प्रभारी अपने-अपने वार्डों में चुनाव संचालन को लेकर सक्रिय रहेंगे एवं वार्डों में बूथ और प्रत्याशियों की देखरेख का काम भी सेक्टर प्रभारी ही करेंगे, प्रत्येक बूथ पर संचालन समिति का गठन किया जाएगा इसके अलावा वरिष्ठ कांग्रेसियों की एक समिति मतदाताओं के बीच लगातार पार्टी की नीतियों को प्रचार-प्रसार करने एवं भारतीय जनता पार्टी के शासन में महंगाई और भ्रष्टाचार को लेकर जनता से रूबरू रहेगी।
बैठक में उपाध्यक्ष व पूर्व पार्षद महेश पंडित ने कहा कि हम लोग यह चुनाव भाजपा की असफल नीतियों, भ्रष्टाचार और महंगाई के मुद्दे पर लड़ेंगे। हम जनता को यह भी बताएंगे कि इस देश की एकता और अखंडता के लिए कांग्रेसी नेताओं ने कितनी कुर्बानी दी हैं। पार्षद प्रत्याशियों के चयन हेतु निम्न लिखित कमेटी गठित की गई है। जिसमें अजय शुक्ला, एआईसीसी सदस्य प्रेम प्रकाश अग्रवाल, नवाब मुजाहिद हसन खान, महेश पंडित, योगेश जौहरी, केके दीक्षित, मुकेश बाल्मीकि, इकबाल सिंह वाले, ममता पंडित, ब्रज रानी सक्सेना आदि होंगे। उपाध्यक्ष पूर्व पार्षद महेश पंडित प्रचार प्रभार व प्रवक्ता योगेश जौहरी मीडिया का प्रभार देखेंगे।
इसके अलावा पार्टी के स्टार प्रचारक और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी के लिए एक कमेटी काम करेगी, इस बार काम के बंटवारे के आधार पर महानगर की विभिन्न विभिन्न कमेटियां सक्रिय रहेंगी।
बैठक में कुछ कार्यकर्ताओं ने ऐसे पीसीसी सदस्यों के प्रति रोष जताया जो पार्टी के मुख्य कार्यक्रमों में शामिल नहीं होते हैं उनका कहना हैं कि ऐसे लोगों की शिकायत श्रीमती प्रियंका गांधी से की जानी चाहिए। बैठक के बाद वार्ड नंबर 51 शिकारपुर चौधरी में रफीक अहमद के यहाँ एक सार्वजनिक मीटिंग संपन्न हुई जिसमें कांग्रेस के सभी नेता शामिल हुए। बैठक में महेश पंडित, योगेश जौहरी, हाजी सुल्तान खान, रफीक अहमद, अरविंद महाराज, हर्षित दुबे, हर्ष बिसारिया, नदीम अहमद, आशीष कुमार, पंकज शर्मा, सोनू शर्मा, अनुराग, गौरव भारद्वाज, मोहम्मद इदरीश, जाकिर हुसैन, शाहिद रजा, कासिम खान, यासीन खान, आजाद अली, साजिद, मोबीन खान आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट मोहित ‘मासूम’ बरेली
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…