Bareilly News

नाथ कॉरिडोर बैठक मे मण्डलायुक्त ने डेलापीर तिराहे के विकास को लेकर दिये कई निर्देश

Bareillylive : मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में आज नाथ कॉरिडोर के संबंध में बैठक आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुई। मण्डलायुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों के साथ नाथ कॉरिडोर प्रस्तावित कार्यक्रम पर चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक के उपरांत मण्डलायुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों के साथ नाथ कॉरिडोर के अन्तर्गत रुट मार्गों का निरीक्षण किया।

मण्डलायुक्त ने डेलापीर तिराहे से एयरपोर्ट को जाने वाले मार्ग पर नगर निगम द्वारा मार्ग का सौन्दर्यीकरण कार्य हेतु मार्ग पर आयरन सीट लगाकर बॉल पेन्टिंग का कार्य कराये जाने तथा मार्ग की साफ-सफाई आदि का विशेष ध्यान रखे जाने हेतु अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिये। उन्होंने उपाध्यक्ष, बरेली विकास प्राधिकरण को डेलापीर तिराहे से एयरफोर्स को जाने वाले मार्ग पर विकास प्राधिकरण द्वारा रोड डिवाईडर का निर्माण तथा मार्ग का सौन्दर्यीकरण कार्य कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने डेलापीर तिराहे से मण्डी गेट के आस-पास के एरिया के अवैध अतिक्रमण को नियमानुसार विशेष अभियान चलाकर हटाये जाने तथा साफ-सफाई आदि की सुदृढ़ व्यवस्था अतिशीघ्र किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि डेलापीर तिराहे पर सौन्दर्यीकरण एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु दिनांक 05 फरवरी 2024 तक विशेष अभियान चलाकर पौधारोपण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने डेलापीर तिराहे का निर्माण कार्य को दिनांक 10 फरवरी 2024 तक प्राथमिकता पर पूर्ण कराये जाने हेतु अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने डेलापीर तिराहे से एयरफोर्स, त्रिवटीनाथ मन्दिर तथा आई0वी0आर0 को जाने वाले मार्ग पर सौन्दर्यीकरण कार्य तथा मार्ग को गड्ढा मुक्त कराये जाने हेतु मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान डेलापीर तिराहे पर विद्युत के तार अव्यवस्थित रूप से लटकते हुये पाये गये। तो उन्होंने विद्युत के तारों को व्यवस्थित रूप से सही कराने तथा विद्युत को तारों को अण्डरग्राउण्ड किये जाने हेतु मुख्य अभियंता विद्युत को निर्देश दिये। उन्होंने त्रिवटी नाथ मन्दिर के मुख्य द्वार पर खम्भें पर लगे विद्युत आदि के तार अव्यवस्थित रूप से लटके हुये पाये जाने पर प्राथमिकता पर अव्यवस्थित तारों को हटवाये जाने हेतु मुख्य अभियंता विद्युत को निर्देशित किया। मण्डलायुक्त ने त्रिवटीनाथ मन्दिर से आई0वी0आर0आई0 को जाने वाले मार्ग के दोनों साईटों पर चौड़ीकरण का कार्य कराये जाने तथा मार्ग को गड्ढामुक्त कराये जाने हेतु मुख्य अभियंता, लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया। उन्होंने त्रिवटीनाथ से एयरफोर्स स्टेशन गेट नंबर 02 नैनीताल रोड की साफ-सफाई, गड्ढामुक्त तथा विद्युत के तार आदि की व्यवस्था सुदृढ़ कराये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।

निरीक्षण के समय जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण जोगिन्दर सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात शिवराज सिंह, नगर मजिस्ट्रेट रेनू सिंह, सचिव विकास प्राधिकरण योगेन्द्र कुमार, अपर नगर आयुक्त अजीत सिंह, लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर संजय कुमार तिवारी, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग, मुख्य अभियंता विद्युत सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago