Bareillylive : मानव सेवा क्लब की ओर से सोमवार को क्लब के कहरवान स्थित भवन में नन्हें-मुन्ने बच्चों की राधा-कान्हा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 19 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में निर्णायक शकुन सक्सेना और अरुणा सिन्हा ने अपने निर्णय में बताया कि मलूकपुर मोहल्ले की रीता सक्सेना के पौत्र कान्हा ने 40 में से 36 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरा स्थान दो बच्चों को मिला जिसमें सिविल लाइंस की पाविका और बिहारीपुर की त्रिशिका हैं तीसरे पुरस्कार की हकदार स्टेशन रोड की मेहर भाटिया रही। सभी बच्चे 5 साल और इससे कम के थे। विजयी बच्चों को पुरस्कार क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, प्रकाश चंद्र सक्सेना, मधु वर्मा, मुकेश सक्सेना, सत्येंद्र सक्सेना ने दिए।

जिन बच्चों को विशेष पुरस्कार दिए गए उनमें कनब, प्रियल, श्रेयांशी, त्रिशिका, आरुष, ईशान, विराट, आर्यन, ओमांश, अद्वैत, अध्ययन, यवी, विनायक, आर्या, अर्हन्त, आयुष, कृतिक रहे। कार्यक्रम में बड़ों की भी राधा-कृष्ण प्रतियोगिता हुई जिसमें डा. अतुल वर्मा, जाह्नवी प्रथम, प्रकाश, अरुणा और मधु वर्मा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में डा. एम.एम.अग्रवाल, कमल भाटिया, संध्या, अनूप जायसवाल, अल्पना, सुनील शर्मा, राजीव सक्सेना, पीयूष गुप्ता, आकांक्षा, मंजू लता, मीरा मोहन, सुधीरमोहन, जितेंद्र, रश्मि, शकुन सक्सेना, सत्येन्द्र सक्सेना आदि अनेक लोग रहे। कार्यक्रम का संचालन क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने किया। आभार रीता सक्सेना ने व्यक्त किया।

error: Content is protected !!