BareillyLive: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोला गोकर्णनाथ में विधानसभा उप चुनाव में चुनावी सभा को संबोधित करने के उपरांत वापसी में चेंजओवर के लिए बरेली में कुछ समय के लिए रूके। इस दौरान उन्होंने त्रिशूल एयरपोर्ट पर ही अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें मुख्यमंत्री ने बरेली पुलिस को गौतस्करों पर की गई कार्रवाई को लेकर एडीजी जोन राजकुमार, एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया की पीठ थपथपाई। वहीं बरेली में हुए विकास कार्यो के लिए कमिश्नर संयुक्ता समद्दार व जिला अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी की भी प्रशंसा की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरेली में अपने निर्धारित कार्यक्रम से त्रिशूल एयरबेस पर 40 मिनट देरी से पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए मंत्री धर्मपाल सिंह, मंत्री डॉ. अरुण कुमार, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार, सांसद धर्मेन्द्र कश्यप समेत विधायक और पार्टी के संगठात्मक जिलों के तीनों जिलाध्यक्ष भी मौजूद रहे। इसके अलावा कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के लिए एडीजी, मंडलायुक्त, आईजी, डीएम, एसएसपी, नगर आयुक्त, बीडीए वीसी समेत अन्य विभागों के प्रमुख भी पहुंचे थे। सीएम के आगमन से पहले ही एयरफोर्स स्टेशन के बाहर सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी रही।
सीएम ने यहां एयरपोर्ट सभागार मे अफसरों और जनप्रतिनिधियों संग बैठक कर शहर के विकास की गति परखी। यहां जनप्रतिनिधियों ने सीएम के समक्ष विकास से संबंधित तमाम मुद्दों को उठाया। जनप्रतिनिधियों द्वारा शहर मे एम्स बनाने को लेकर उन्होंने जल्द इसकी रूपरेखा अधिकारियों को तैयार करने का निर्देश दिया। सीएम से जनप्रतिनिधियों ने सड़कों के गढ्ढों को लेकर बात रखी, इस पर उन्होंने जल्द से जल्द गढ्ढों को भरने का फरमान जारी किया। बैठक मे एमएलसी महाराज सिंह ने रबर फैक्ट्री का मुद्दा उठाया तो सीएम ने इस पर सरकार द्वारा कोर्ट मे पैरवी करने की बात बताते हुए जल्द ही इसका समाधान सुनिश्चित होने की बात कही। इसके अलावा भी सांसद- विधायकों-मंत्रियों ने मुख्यमंत्री योगी के सामने विकास से संबंधित मुद्दे उठाए, जिस पर सीएम योगी ने अफसरों से विकास की गति बढ़ाने और शहर की जनता को गुणवत्तापरक विकास की सौगात देने के निर्देश दिये। आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने लाल फाटक की अचड़न दूर कर जल्द से जल्द ओवरब्रिज बनाने की मांग उठाई। सीएम के साथ बैठक मे कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, महापौर उमेश गौतम, बिथरी विधायक डा.राघवेंद्र शर्मा, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, मीरगंज विधायक डा.डीसी वर्मा, जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष डा.के एम अरोड़ा के अलावा एडीजी जोन राजकुमार, कमिश्नर संयुक्ता समद्दार, डीएम शिवाकांत द्विवेदी, एसएसपी अखिलेश चौरसिया सहित तमाम जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…