आँवला। यूपी बोर्ड के नतीजों में इस बार भी भरतजी इण्टर कालेज ने तहसील में अपना जलवा कायम रखा है। इण्टर में मो0 फैजान व हाईस्कूल में भूमिका चन्द्रा ने टॉप किया है। दोनों भरतजी कॉलेज के ही विद्यार्थी हैं।
आईआईटी करना चाहते हैं फैजान
वहीं इण्टरमीडिएट में सचिन यादव, मुदित कुमार चौहान व हाईस्कूल में इसी कालेज की नीरज मौर्य व मोहित ने क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान पाया है। इण्टर के टॉपर फैजान आईआईटी करना चाहते हैं। उनके पिता बजाहत हुसैन बगरैन के परिषदीय विधालय में अध्यापक हैं तथा माता गृहणी है। फैजान बताया कि आरएसएस का स्कूल होने के बाद भी उनकों कहीं कोई दिक्कत नहीं आई। विद्यालय के सभी गुरूजन उनसे भरपूर प्रेम करते हैं तथा उनकी हरसंभव मदद करते हैं।
एयरफोर्स मेंं भविष्य बनाना चाहती हैं भूमिका
वहीं हाईस्क्ूल की टॉपर कु0 भूमिका के पिता टेलर हैं। भूमिका ने बताया कि वह प्रतिदिन 6 घंटे की पढ़ाई करती थीं। माता गृहणी हैं। वह चलकर एयरफोर्स मेंं अपना भविष्य बनाना चाहती हैं। वहीं विद्यालय परिवार ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए प्रधानाचार्य ने अपने विद्यालय परिवार को भी शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा है। हाईस्क्ूल में 128 प्रथम व 11 द्वितीय इण्टर में 150 प्रथम व 48 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।