यूपी में स्नातक और परास्नताक के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को देनी होगी परीक्षा

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी की वजह से प्रभावित हुई उच्च शिक्षा के लिए दिशा-निर्देश तय कर दिए गए हैं। स्नातक और परास्नातक अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को परीक्षा देनी होगी। परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ही वे अगली कक्षा में प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे जबकि स्नातक के पहले और दूसरे वर्ष तथा परास्नातक के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्रा अगली कक्षाओं में प्रोन्नत होंगे।

उप मुख्यमंत्री तथा माध्यमिक व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बार सिर्फ स्नातक और परास्नातक अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों की परीक्षा होगी। सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को अगस्त के मध्य तक परीक्षा कराने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि स्नातक के पहले और दूसरे वर्ष तथा परास्नातक के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्रा अगली कक्षाओं में प्रोन्नत होंगे। डॉ.दिनेश शर्मा ने बताया कि इस प्रक्रिया से प्रदेश के करीब 41 लाख विद्यार्थी अगली कक्षाओं में प्रोन्नत होंगे।

उप मुख्यमंत्री ने बताया कि लिखित परीक्षा इस बार 3 घंटे के स्थान पर सिर्फ 1 घंटे की ही होगी। इसके बाद परिणाम भी सितंबर के पहले हफ्ते तक घोषित होंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में उच्च शिक्षा का नया शैक्षिक सत्र (2021-2022) 13 सितंबर से शुरू होगा।

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू), बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) और इलाहाबाद विश्वविद्यालय में परीक्षा की बाबत केंद्र सरकार का शिक्षा मंत्रालय दिशा-निर्देश जारी करेगा। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय भी अपनी कार्ययोजना तैयार कर रहा है।

मदरसा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा भी रद्द

अल्पसंखयक कल्याण मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड की कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण रद करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के कारण देश और प्रदेश में असाधारण परिस्थितियों को देखते हुए उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड ने छात्र हित में यह निर्णय लिया है।

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड से संचालित मान्यता प्राप्त/ राज्यानुदानित मदरसों/ विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए कक्षा 10 एवं 12 की बोर्ड परीक्षा को निरस्त करने तथा कक्षा 1 से 8 (तहतानिया/ फौकानिया) तक एवं कक्षा नौ व 11 के छात्र/छात्राओं को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग से समय-समय पर निर्गत शासनादेशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।।

gajendra tripathi

Recent Posts

गीत-संगीत संध्या में गायकों ने बिखेरे रंग, सम्मानित हुए सुरेन्द्र बीनू सिन्हा

Bareillylive : मानव सेवा क्लब द्वारा दीपावली के अवसर पर क्लब के कहरवान स्थित कार्यालय…

8 hours ago

सुरेश शर्माजी ने रोहिलखंड विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर किया था आंदोलन: साकेत

Bareillylive : प्रेम सुरेश फाउंडेशन सुरेश शर्मा नगर बरेली द्वारा सुरेश शर्मा जयंती समारोह का…

8 hours ago

बी.सी.सी.आई. घरेलू क्रिकेट कूच बेहार ट्राफी अंडर-19 मैच का उद्घाटन समारोह कल

Bareillylive : बी.सी.सी.आई. के घरेलू क्रिकेट के अंतर्गत कूच बेहार ट्राफी अंडर-19 मैच बरेली में…

9 hours ago

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 days ago