BareillyLive. बरेली में कल जुमे की नमाज के बाद कोई शरारत न हो इसके लिए पुलिस ने संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। हालांकि जुमा यानि शुक्रवार को प्रदर्शन का ऐलान करने वाले मौलाना तौकीर ने अब प्रदर्शन 19 जून को करने का ऐलान किया है। इसके बावजूद पुलिस और प्रशासन कोई ढील न देते हुए पूरी तरह सतर्क हैं।
फ्लैग मार्च कोतवाली से होते हुए आजमनगर, बांस मंडी, शामत गंज, पुराना बस अड्डा तक किया गया। फ्लैग मार्च में मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे,एडीजी रमित शर्मा, आईजी राजकुमार, जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी नगर डॉक्टर आरडी पांडे, नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार पांडे भी उपस्थित रहे।