Bareillylive : शायर विनय साग़र जायसवाल के ग़ज़ल संग्रह पयामे-ज़ीस्त का लोकार्पण एवं सम्मान समारोह का आयोजन के बी एस प्रकाशन दिल्ली द्वारा साहित्यकार निरुपमा अग्रवाल के निवास प्रभात नगर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रणधीर प्रसाद गौड़ धीर ने की। मुख्य अतिथि के रूप मे वरिष्ठ कवि गगन गौतम रहे एवं विशिष्ट अतिथि रहे हिमांशु श्रोतिय निष्पक्ष, कार्यक्रम का संचालन ग़ज़लराज ने किया।

कार्यक्रम में प्रो ममता सिंह (मुरादाबाद), शैलेन्द्र मिश्र देव (बदायूं ) रोहित राकेश, सी ए शरद मिश्रा शरद, राम स्वरूप गंगवार, अवजीत अवि, दीपक मुखर्जी, सत्यवती सिंह सत्या, हास्य कवि मनोज दीक्षित टिंकू, रमेश अग्रवाल ख़ुश दिल आदि ने अपनी बेहतरीन रचनाओं से कार्यक्रम में समां बांध दिया। इस अवसर पर के बी एस प्रकाशन की ओर से शायर विनय साग़र जायसवाल सहित सभी कवि, शायरों को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर शायर विनय साग़र जायसवाल के परिवार की ओर से भी सभी कवि- शायरों को गिफ्ट पैक दिया गया।

error: Content is protected !!