बरेली @BareillyLive. अब इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते समय और अधिक सावधानी की जरुरत होगी। चाहे किसी व्यक्ति, फर्म, कम्पनी या सोसाइटी अथवा ट्रस्ट का रिटर्न फाइल करना हो, पूरी तैयारी के साथ ही करना होगा। इस वित्तीय वर्ष में जो फार्म भरा जाएगा, उसमें कुछ कॉलम और जुड़ गये हैं। यह जानकारी सीए शैलेन्द्र माहेश्वरी ने आज इनकम टैक्स बार एसोसिएशन की संगोष्ठी में दी। संगोष्ठी आयकर विभाग के सभागार में आयोजित की गयी थी।
सीए शैलेन्द्र माहेश्वरी ने बताया कि सरकार का यह कदम रिटर्न को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए है। उन्होंने उदाहरण दिया कि पहले के वर्षों में जब रिटर्न में कुछ क्लेम किया जाता था तो आमतौर पर केवल अमाउण्ट लिख दिया जाता था। लेकिन इस बार केवल रकम लिखने से काम नहीं चलेगा। मद के हिसाब एनेक्सर बना दिये गये हैं, उनमें रकम के साथ ही ट्रांजैक्शन और रसीद आदि का विवरण भी देना होगा। उन्होंने रिटर्न फाइल करने वाले सभी आयकर अधिवक्ताओं एवं प्रैक्टिशनर्स से इस बारे में अपने क्लाइंट को जागरूक करने की बात भी कही। इसके अलावा उन्होंने कैपिटल गेन की बारीकियां भी सदस्यों से साझा कींं।
इससे पहले संगोष्ठी का शुभारम्भ में मुख्य वक्ता का स्वागत इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिल रस्तोगी ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर किया। संचालन सचिव मुकेश मिश्रा ने किया तथा आभार सीए अरविन्द सिंह ने व्यक्त किया।
आयोज में विशेष सहयोग अध्यक्ष अखिल रस्तोगी, सचिव मुकेश मिश्रा, संयुक्त सचिव विवेक शर्मा, उपाध्यक्ष सीए गगन मेहरोत्रा, कोषाध्यक्ष सीए रोहन गर्ग का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर सीए शरद मिश्रा, सीए मनोज माहेश्वरी, सीए राजन विद्यार्थी, सीए रतन गुप्ता, एडवोकेट आलोक शंखधर, एडवोकेट केपी सिंह, गोविन्द सक्सेना आदि समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता एवं इनकम टैक्स प्रैक्टिशनर्स मौजूद रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…