ITBA की डे पिकनिक में चार्टर्ड एकाउण्टेन्ट एवं अधिवक्ताओं ने परिवार संग ताजा कीं बचपन की यादें
बरेली @BareillyLive. इन्कम टैक्स बार एसोसिएशन की डे पिकनिक का आयोजन आज विद्या वर्ल्ड मंदिर में किया गया। हरी घास के मैदान में गुनगुनी धूप का आनंद लेते हुए चार्टर्ड एकाउंटेंट्स एवं अधिवक्ताओं के परिवारों ने संडे का जमकर लुत्फ लिया।
डे पिकनिक में महिलाओं व बच्चों के लिए खो-खो, हाउसी, सपोलिया तथा लेमन स्पून प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। वहीं सीए व अधिवक्ताओं ने पतंगबाजी, गिल्ली-डंडा, क्रिकेट,बैडमिंटन, बास्केट बाल और रस्साकसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अपने बचपन की यादों को ताजा किया।
इससे पूर्व आईटीबीए के अध्यक्ष अखिल रस्तोगी तथा सचिव मुकेश कुमार मिश्रा सभी आगन्तुक सदस्य परिवारों का गर्मजोशी के स्वागत किया। उपाध्यक्ष गगन मेहरोत्रा व कोषाध्यक्ष रोहन गर्ग ने क्रिकेट और रस्साकसी की प्रतियोगिताएं करायीं वहीं संयुक्त सचिव विवेक शर्मा ने सभी को पतंगबाजी का आनन्द दिलाया। महिलाओं और बच्चों को विभिन्न खेलों से मनोरंजन कराने में ऋचा मेहरोत्रा, सुरभि रस्तोगी, प्रीती गर्ग का विशेष योगदान रहा।
पिकनिक के आयोजन की सराहना करते हुए सीए रमन बजाज, विशाल अरोड़ा, अतुल अग्रवाल मो. अफरोज, रवि जौहरी, शिव अरोड़ा, कपिल अग्रवाल, मोहित टण्डन वरिष्ठ अधिवक्ता केपी सिंह, आलोक शंखधर राजीव माथुर, अंकुर सक्सेना, शरद शर्मा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बचपन की यादें ताजा हो जाती हैं। साथ ही महिलाओं एवं बच्चों के बीच परस्पर प्रेम और निकटता भी बढ़ती है। इसलिए ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए। अन्त में सभी ने आईटीबीए आयोजक टीम का आभार व्यक्त किया।