सरस्वती सदनबरेली। शहर के मशहूर किताब कारोबारी गुरु मेहरोत्रा के यहां इनकम टैक्स विभाग ने दो करोड़ रुपये की अघोषित आय पकड़ी। विभाग ने मंगलवार को उसके यहां सर्वे शुरू किया था, जो बुधवार सुबह पूरा हो सका। इस पर कारोबारी को लगभग 68 लाख रुपये का टैक्स जमा करना होगा।

इन ठिकानों पर पड़ा छापा

इनकम टैक्स विभाग ने मंगलवार को किताब कारोबारी गुरु महरोत्रा के यहां सर्वे किया था। इनकम टैक्स टीम ने कोतवाली के पास स्थित सरस्वती सदन, चिल्ड्रन बुक स्टाल के साथ साहूकारा और इस्लामियां बाजार में स्थित गोदामों में भी जांच की थी। स्टॉक ज्यादा होने के कारण सर्वे का काम मंगलवार रात तक भी पूरा नहीं हो पाया था। अगले दिन बुधवार सुबह जाकर सर्वे की कार्रवाई पूरी हुई।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार जांच में दो करोड़ रुपये की अघोषित आय पकड़ में आयी थी। इस राशि पर कारोबारी को टैक्स जमा करना होगा। टैक्स राशि लगभग 68 लाख रुपये बैठेगा। विभागीय अधिकारियों के अनुसार कार्रवाई को बेहद सफल रही। उनका कहना है कि विभाग की उम्मीद के अनुसार ही टैक्स चोरी पकड़ में आई है।

error: Content is protected !!