लखनऊ। आयकर विभाग की टीमों ने सोमवार सुबह हरसहायमल श्यामलाल ज्वेलर्स (एचएसजे) के लखनऊ, बरेली समेत चार शहरों में स्थित प्रतिष्ठानों और लखनऊ स्थित आवास पर छापेमारी की। चर्चा है कि बड़ी टैक्स चोरी के अंदेशे में कार्रवाई की गई है।
छापेमारी की पुष्टि करते हुए संयुक्त निदेशक जांच अजय कुमार ने बताया कि हरसहायमल श्यामलाल ज्वैलर्स के लखनऊ, बरेली, बदायूं और मुरादाबाद स्थित शोरूम पर छापेमारी की गई है। जांच में टीम को गड़बड़ियों के दस्तावेज मिले हैं। उन्होंने बताया कि लखनऊ में इस फर्म के गोमतीनगर में रिपब्लिक फन मॉल के निकट स्थित शोरूम और एल्डिको ग्रीन स्थित आवास पर अधिकारियों ने जांच की और दस्तावेज बरामद किए।
मुरादाबाद के कांठ रोड स्थित प्रतिष्ठान पर पुलिस फोर्स के साथ कार्रवाई आरंभ की गई। मुरादाबाद के आयकर अधिकारी भी कार्यवाही में शामिल हैं। छापे के बाबत आयकर विभाग का कोई अफसर फिलहाल कुछ भी बोलने से बच रहा है। कहा कि कार्रवाई चल रही है, पूरी होने के बाद ही कोई जानकारी दी जा सकेगी।
छापे की कार्रवाई से आयकर विभाग के अफसरों ने स्थानीय पुलिस को अलग रखा। उन्हें भी कोई सूचना नहीं दी गई। सिविल लाइन्स एसएचओ को जब छापे की जानकारी मिली तब वह भी चौंक पड़े और पुलिस फोर्स के साथ हरसहाय मल ज्वेलर्स के शोरूम पर पहुंच गए। उन्होंने टीम में शामिल आयकर अधिकारियों से असलियत जानकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी सूचित किया। पुलिस टीम को अंदेशा था कि कहीं फर्जी आयकर अधिकारियों की टीम ने छापा तो नहीं मारा। आयकर विभाग की टीम की प्राइवेट गाड़ी देख कर पुलिसकर्मियों को सन्देह हुआ था।
ज्वेलर्स (एचएसजे) के लखनऊ, बरेली समेत चार शहरों में स्थित प्रतिष्ठानों और लखनऊ स्थित आवास पर छापेमारी की। चर्चा है कि बड़ी टैक्स चोरी के अंदेशे में कार्रवाई की गई है।
छापेमारी की पुष्टि करते हुए संयुक्त निदेशक जांच अजय कुमार ने बताया कि हरसहायमल श्यामलाल ज्वैलर्स के लखनऊ, बरेली, बदायूं और मुरादाबाद स्थित शोरूम पर छापेमारी की गई है। जांच में टीम को गड़बड़ियों के दस्तावेज मिले हैं। उन्होंने बताया कि लखनऊ में इस फर्म के गोमतीनगर में रिपब्लिक फन मॉल के निकट स्थित शोरूम और एल्डिको ग्रीन स्थित आवास पर अधिकारियों ने जांच की और दस्तावेज बरामद किए।
मुरादाबाद के कांठ रोड स्थित प्रतिष्ठान पर पुलिस फोर्स के साथ कार्रवाई आरंभ की गई। मुरादाबाद के आयकर अधिकारी भी कार्यवाही में शामिल हैं। छापे के बाबत आयकर विभाग का कोई अफसर फिलहाल कुछ भी बोलने से बच रहा है। कहा कि कार्रवाई चल रही है, पूरी होने के बाद ही कोई जानकारी दी जा सकेगी।
छापे की कार्रवाई से आयकर विभाग के अफसरों ने स्थानीय पुलिस को अलग रखा। उन्हें भी कोई सूचना नहीं दी गई। सिविल लाइन्स एसएचओ को जब छापे की जानकारी मिली तब वह भी चौंक पड़े और पुलिस फोर्स के साथ हरसहाय मल ज्वेलर्स के शोरूम पर पहुंच गए। उन्होंने टीम में शामिल आयकर अधिकारियों से असलियत जानकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी सूचित किया। पुलिस टीम को अंदेशा था कि कहीं फर्जी आयकर अधिकारियों की टीम ने छापा तो नहीं मारा। आयकर विभाग की टीम की प्राइवेट गाड़ी देख कर पुलिसकर्मियों को सन्देह हुआ था।