बरेली के बिजनेस टाइकून घनश्याम खंडेलवाल और उनके भाई दिलीप खंडेलवाल के ठिकानों पर छापे की सूचना शहर में जंगल की आग की तरह फैल गयी। ये दोनों क्रमशः बैल कोल्हू और चक्र के नाम से खाद्य तेल का उत्पादन एवं विपणन करते हैं। दोनों के करीब 30 ठिकानों को पूरी तरह सील कर दिया गया। कोई अंदर से बाहर और बाहर से अंदर नहीं आने दिया गया। मीडिया कर्मियों को छापे के ठिकानों के आसपास भी नहीं फटकने दिया गया। इस कार्रवाई में स्थानीय आयकर अधिकारियों को सूचना तक नहीं थी। साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस एवं पीएसी को साथ लेकर कार्रवाई अमल में लायी गयी।
हालांकि श्यामगंज में अनेक व्यापारियों ने इस छापेमारी के विरोध का प्रयास किया लेकिन पुलिस और पीएसी की मौजूदगी ने उनकी हिम्मत को तोड़ दिया। श्यामतगंज, परसाखेड़ा, नरकुलागंज, मारवाड़ीगंज, राजेंद्र नगर आदि जगहों पर सभी प्रतिष्ठानों और गोदामों के अंदर बाहर दोनों जगह पीएसी तैनात करके कार्रवाई की गयी।
सूत्रों की मानें तो आयकर विभाग लखनऊ की करीब पांच सौ लोगों की टीम बुधवार देर शाम को ही बरेली पहुंच गई थी। इनमें से अनेक अधिकारी आईवीआरआई के गेस्ट हाउस तो कुछ को होटलों में ठहराया गया। इस बड़ी कार्रवाई की व्यापकता को देखते हुए ३५ गाडिय़ां मुरादाबाद से मंगाई गई थीं, जबकि २५ गाडिय़ां देहरादून आफिस से आई थीं। इसके अलावा दिल्ली आफिस से भी अफसर गाडिय़ों से बरेली पहुंचे थे। हालांकि इस छापेमारी की सूचना बरेली के अफसरों को नहीं दी गई थी। आज सुबह अचानक आयकर विभाग के एक जिम्मेदार अधिकारी को सूचना दी गयी।
बीएल एग्रो और खण्डेलवाल ईडेबिल ऑयल के अधिकारियों से इस छापेमारी के सम्बंध में जानकारी लेने का प्रयास किया तो सभी के फोन बंद मिले। बाद में सम्पर्क करके उनका विस्तृत पक्ष प्रकाशित किया जाएगा।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…