#Breakingnews, तिहरे हत्याकाण्ड में आठ लोगों को फांसी, कारावास, #BareillyCrime. #Bareillynews, #BareillyLive

बरेली @BareillyLive. पूर्व केंद्रीय मंत्री और कई भाजपा नेताओं के नजदीकी ठेकेदार रमेश गंगवार के ऑफिस और अन्य ठिकानों पर बुधवार को अचानक आयकर विभाग ने छापा मारा। इससे शहर में खलबली मच गई। सूचना मिलने तक आयकर विभाग की छापेमारी चल रही थी। ठेकेदार के ऑफिस से आयकर अधिकारियों को क्या कुछ मिला, क्या नहीं। इस बारे में अधिकृत सूचना आना बाकी है ।

बरेली में नवाबगंज के रहने वाले ठेकेदार और बिल्डर रमेश गंगवार के घर बुधवार को अचानक आयकर अधिकारियों ने छापा मारा। सूत्रों के मुताबिक प्रेम नगर स्थित सत्य साईं कंस्ट्रक्शन के ऑफिस में आयकर विभाग की छापेमारी अभी जारी है। आयकर की टीम ठेकेदार रमेश गंगवार के ऑफिस में ब्लैक मनी समेत अन्य जरूरी अभिलेखो की तलाशी ली रही है। विभिन्न टीवी चैनल और सोशल मीडिया के जरिए यह खबर बरेली शहर के अलावा पूरे रोहिलखंड मंडल में फैलने से खलबली मच गई है।

सूत्रों के मुताबिक रमेश गंगवार के प्रॉपर्टी और ठेकेदारी के काम यूपी, उत्तराखंड समेत अन्य प्रदेशों तक फैले हैं। उनके प्रॉपर्टी और ठेकेदारी के कामों में उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड और दिल्ली के कई रसूखदारों की भारी भरकम रकम लगी हुई है। वह बीते कुछ सालों से रमेश गंगवार बरेली की गरीब लड़कियों के कन्यादान कराने के नाम पर सुर्खियों में रहे हैं। विधानसभा और लोकसभा चुनाव के समय उनकी टिकट मांगने की चर्चा भी अक्सर होती रहती है।

बताया जाता है कि बिल्डर रमेश गंगवार पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह छापेमार कार्रवाई हुई है। इसके अलावा रमेश गंगवार को बरेली के एक कद्दावर भाजपा नेता का करीबी माना जाता है। हाल ही में 3 मार्च को रमेश ने 251 गरीब कन्याओं का कन्यादान कर करोड़ों रुपए खर्च किए थे। इससे पहले भी बिल्डर रमेश 6 बार 251 लड़कियों का सामूहिक विवाह करा चुके हैं। बुधवार को अचानक उनके घर और दफ्तरों पर इनकम टैक्स की रेड पड़ने से शहर के उद्योग जगत में खलबली मच गई। विभागीय सूत्रों का कहना है कि छापेमारी कर दस्तावेजों को इकट्ठा किया जा रहा है। इसके बाद ही कुछ औपचारिक सूचना दी जायेगी।

By vandna

error: Content is protected !!