#IncomeTax, #ITBA, इन्कम टैक्स इलेविन, #आईटीबीए,

नाबाद 75 बनाकर और चार ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट लेने वाले अरविन्द बने मैन ऑफ द मैच

बरेली@BareillyLive. लोगों के आय-व्यय का हिसाब रखने वाले आयकर अधिवक्ताओं और आयकर अधिकारियों ने क्रिकेट के मैदान पर जमकर चौके-छक्के लगाये। इन्कम टैक्स इलेविन और आईटीबीए इलेविन के मध्य सेक्रेड हार्ट्स सीनियर सेकेंड्री पब्लिक सृकूल में हुए 20-20 ओवर के मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इसमें इनकम टैक्स इलेविन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईटीबीए इलेविन को 63 रनों से पराजित कर दिया।

मैच का शुभारम्भ प्रधान आयकर आयुक्त राधेश्याम ने अनौपचारिक बल्लेबाजी करते हुए किया। आईटीबीए इलेविन के कप्तान रोहन गर्ग ने टास जीतकर इन्कम टैक्स इलेविन को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इन्कम टैक्स इलेविन की ओर से पारी की शुरुआत राकेश सिंह और अरविन्द ने की। शानदार बल्लेबाजी करते हुए राकेश सिंह ने पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 38 बालों में 54 रन बनाये। वहीं अरविंद ने आठ चौके और तीन छक्कों की मदद से 75 रन बनाये। इन्कम टैक्स इलेविन ने 20ओवर में कुल दो विकेट खोकर 180 रन बनाये।

#IncomeTax, #ITBA, इन्कम टैक्स इलेविन, #आईटीबीए,

इसके जवाब में आईटीबीए इलेविन की पूरी टीम 17 ओवर तीन गेदों में 117 रन बनाकर आउट हो गयी। इसमें सीए रोहन गर्ग का 30 रनों का योगदान रहा। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार इनकम टैक्स इलेविन के अरविन्द को मिला। अरविन्द ने नाबाद 75 रन बनाये और चार ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट लिये।

मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच के सफल आयोजन के लिए प्रधान आयकर आयुक्त राधे श्याम ने आईटीबीए के अध्यक्ष अखिल रस्तोगी व सचिव मुकेश कुमार मिश्रा की मुक्त कण्ठ से प्रशंसा की। इस दौरान आयकर अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं के परिवारों ने भी विभिन्न प्रतियोगिताओं आनन्द लिया। इनमें बच्चों और महिलाओं के लिए अनेक खेलों का आयोजन किया गया था।

#IncomeTax, #ITBA, इन्कम टैक्स इलेविन, #आईटीबीए,

इस अवसर पर प्रधान आयकर आयुक्त राधेश्याम के साथ अपर आयकर आयुक्त ज्योत्सना देवी, संयुक्त आयुक्त बघेल एवं संयुक्त आयुक्त टीडीएस सुरेन्द्र पाल सिंह, उपायुक्त आयकर मनीष गुप्ता एवं योगेन्द्र श्रीवास्तव, आयकर अधिकारी राजीव मिश्रा, प्रमोद रावत, लक्ष्मण सिंह, ललित कुमार, आईटीबीए के संयुक्त सचिव विवेक शर्मा, कोषाध्यक्ष सीए रोहन गर्ग, सीए गगन मेहरोत्रा, सीए रमन बजाज, सीए शरद मिश्रा, आयकर अधिवक्ता आलोक शंखधर समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता एवं आयकर अधिकारी और उनके परिवार उपस्थित रहे।

By vandna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!