BareillyLive. सरस्वती शिशु मंदिर विक्रम नगर बरेली में स्वतंत्रता दिवस हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। यहां बच्चों को आजादी की कहानी भी सुनायी गयी। साथ ही क्रान्तिकारियों के बारे में भी बताया गया।
मुख्य अतिथि वरिष्ठ आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. विनोद पागरानी रहे। विद्यालय के कोषाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दी। विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर गोविंद राम भरवानी, जितेंद्र देवनानी, मनोज बातवानी, मोहन लाल आदि उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य लाल बिहारी शर्मा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।