BareillyLive.बरेली के जीआरएम यानि श्री गुलाब राय मॉण्टेसरी स्कूल में 76 वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल के डोहरा रोड परिसर में मुख्य अतिथि निदेशक त्रिजित अग्रवालएवं प्रधानाचार्य शील सक्सेना ने ध्वजारोहण किया।
ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ प्रारम्भ हुए कार्यक्रम में ज्यों-ज्यों कड़ियां जुड़ती गईं देशभक्ति के भावों की रसधार बह चली गई । संगीत शिक्षक कौशल किशोर, विष्णु सागर एवं साथियों ने ऐ वतन! -ऐ वतन!… गीत गाकर समां बांधा। कक्षा 9 की छात्रा इशिता दीक्षित ने अपने ओजस्वी विचारों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इसके अलावा कल्पना द्विवेदी के निर्देशन प्रस्तुत वंदेमातरम नृत्य कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। छात्रा कुमारी श्रीराधा ने अंग्रेजी भाषा में विचार व्यक्त किए एवं पूर्व प्रधानमंत्री पं० अटल बिहारी वाजपेई की कविता भी सुनाई। नृत्य अध्यापक आदर्श कुमार सिंह द्वारा निर्देशित सामूहिक नृत्य ने उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत वंदेमातरम् से हुआ।
अंत में प्रधानाचार्य शील सक्सेना ने आजादी का मूल्य व महत्व समझने व सुरक्षित रखने का संदेश दिया। इस अवसर पर सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालनकृतिका सब्बरवाल ने किया।