स्वतंत्रता दिवस, independence day celebration, #BareillyLive, #BareillyNews,

बरेली @BareillyLive. श्री गुलाब राय मॉण्टेसरी (GRM) स्कूल डोहरा रोड परिसर में ७७ वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि निदेशक त्रिजित अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य शील सक्सेना ने ध्वजारोहण किया।

कार्यक्रम में ज्यों-ज्यों कड़ियाँ जुड़ती गईं देशभक्ति के भावों की रसधार बहती चली गई। कक्षा तीन व पाँच के नन्हें- मुन्ने बच्चों ने ’हम इंडिया वाले…’ गीत गाकर देश भक्ति का संचार किया। कक्षा छह व सात के विद्यार्थियों ने ’देश मेरे …। गीत प्रस्तुत किया। कक्षा नौ व दस के विद्यार्थियों ने ’आरंभ है प्रचंड’ गीत गाकर सबका मन मोह लिया।

छात्रा आद्या मिश्रा ने अपने ओजस्वी विचारों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं कृतिका पटेल का भाषण सुन उपस्थित जन-समूह रोमांचित हो उठा।

अंत में निदेशक त्रिजित अग्रवाल ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाइयाँ दीं। प्रधानाचार्य शील सक्सेना ने आजादी का मूल्य व महत्त्व समझने व स्वतंत्रता को अक्षुण्ण बनाए रखने का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन निशा शर्मा ने किया।

error: Content is protected !!