बरेली लाइव। एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थानों में भी देश की आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। एसआरएमएस ट्रस्ट के चेयरमैन देवमूर्ति जी ने पहले ट्रस्ट के गुडलाइफ हास्पिटल में ध्वजारोहण किया। इसके बाद एसआरएमएस कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नालॉजी में ध्वजारोहण हुआ। कालेज आफ इंजीनियरिंग, टेक्नालाजी एंड रिसर्च में हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह में कालेज आफ नर्सिंग और कालेज आफ ला के विद्यार्थी और स्टाफ शामिल हुए। इसके बाद एसआरएमएस मेडिकल कालेज में ध्वजारोहण समारोह मनाया गया। इसमें पैरामेडिकल कालेज का स्टाफ और यहां के विद्यार्थी भी शामिल हुए। अंत में एसआरएमएस रिद्धिमा में देव मूर्ति जी ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और स्वतंत्रता सेनानी राम मूर्ति जी की तस्वीरों पर माल्यार्पण किया। उन्होंने आजादी में दोनों के योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि लंबे संघर्ष और अनगिनत बलिदानों की कीमत पर देश आजाद हुआ है। ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि हम इसकी हिफाजत करें और तरक्की की राह पर इसे आगे ले जाएं। उन्होंने देश की तरक्की में भ्रष्टाचार को बड़ी बाधा बताया और ईमानदारी अपना कर इससे दूर रहने की सलाह दी। 75वें स्वतंत्रता दिवस पर रिद्धिमा के गुरुओं और शिष्यों ने देशभक्ति पूर्ण गीत गाकर उपस्थित लोगों में राष्ट्रप्रेम भी भावना का संचार किया। इस मौके पर एसआरएमएस की ट्रस्टी आशा मूर्ति जी, ट्रस्ट के सेक्रेटरी आदित्य मूर्ति, डायरेक्टर ऋचा मूर्ति, एसआरएमएस आईएमएस के प्रिंसिपल डा.एसबी गुप्ता, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा.आर पी सिंह, प्रिंसिपल पैरामेडिकल कालेज डा.कृष्ण गोपाल, प्रिंसिपल नर्सिंग डा.रिंटू चतुर्वेदी, प्रिंसिपल सीईटीआर डा.एमएल मौर्या, डीन ऐकेडमिक सीईटी प्रोफेसर डा. प्रभाकर गुप्ता, डायरेक्टर प्लेसमेंट सेल डा.अनुज कुमार, डिप्टी एमएस डा.सीएम चतुर्वेदी, डीन यूजी डा.नीलिमा मेहरोत्रा, डीन पीजी डा.पीएल प्रसाद, डीएसडब्ल्यू डा. जी क्रांति कुमार, सभी विभागाध्यक्ष और स्टाफ मौजूद रहा।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…