Bareillylive : बरेली लोकसभा सीट से (INDIA) गठबंधन के प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद श्री प्रवीण सिहं ऐरन ने आज शेरगढ़ ब्लाक के सिमरावा, बाजार वाली नगरिया, सोवरनी आदि गॉंवों में जनसंपर्क किया, लोगों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना एवं आने वाले लोकसभा चुनाव में (INDIA) गठबंधन को वोट करने की अपील की। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में सभी जनता के बीच जाकर (INDIA) गठबंधन को वोट करने के लिये प्रेरित करें व अधिक से अधिक संख्या में वोट करायें। इस मौके पर रेहान रजा, हुकुम सिहं, अंशुल गुप्ता, पुरूषोत्तम गंगवार, राजू कश्यप, डालचद्र सागर, शिवकुमार, लालताप्रसाद शर्मा, डॉ समीर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहें।

गन्ना समिति के चेयरमैन अरविंद गंगवार जी के निधन पर उनके पैत्रक ग्राम बबूरी नवाबगंज मे जाकर परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी एवं ईश्वर से उनकी पुण्यात्मा की शन्ति के लिये प्रार्थना की। मिशन कम्पाउण्ड बरेली स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय से पूर्व महापौर श्रीमती सुप्रिया ऐरन द्वारा आज सपा पार्टी कार्यालय से साईकिल यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया गया। य़ह साइकिल यात्रा गौरव यादव, आकाश यादव, लव यादव द्वारा बरेली से शुरू होकर शाहजहांपुर, हरदोई होते हुये लखनऊ में समाप्त होगी।

error: Content is protected !!