बरेली। 6 माउंटेन डिवीजन के जीओसी मेजर जनरल कवींद्र सिंह ने कहा कि भारतीय सेना किसी भी चुनौती का जवाब देने में सक्षम है। पाकिस्तान अक्सर सीमा पार से सीजफायर का उल्लंघन करता है। हमारी सेना उसे माकूल जवाब देती है। चीन सीमा पर डोकलाम में हमारे जवान तैनात हैं लेकिन वहां गोलीबारी नहीं होती। इजरायल की दोस्ती से हमारी सेना मजबूत हो रही है। वह शनिवार को गरुड़ डिवीजन में आर्मी डे के अवसर पर प्रेस से बात कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि आज सेना दिवस है। गणतंत्र दिवस भी आने वाला है। ऐसे में ये देशभक्ति के रंग में डूबने का मौसम है। कहा कि इन्हीं दिनों में हमने 1971 की जंग जीती थी। लोकतंत्र में गणतंत्र एक पावन पर्व है। यह जश्न मनाने का अवसर है।
आतंकी घुसपैठ कराने को फायरिंग करता है पाकिस्तान
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में वहां की सरकार के पास अपने लोगों को प्रभावित करने का एकमात्र तरीका है कि भारत के खिलाफ कुछ किया जाये। ऐसे में वह आये दिन सीज़फायर का उल्लंघन करता है। हमारे जवान उसका माकूल जवाब उसे देते हैं। सर्दी के मौसम में बर्फवारी होती है। इस दौरान वह अपने आतंकियों को भारत में घुसपैठ कराने के लिए भी गोलीबारी करता है। पाकिस्तान हो या चीन बार्डर हर जगह भारतीय सेनायें दुश्मनों को करारा जवाब देने में सक्षम हैं।
हमले से ज्यादा मारे हैं पाक सैनिक
एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि डोकलाम में हमारी फौजें तैनात हैं। बार्डर पर दुश्मन से निपटने के लिये सेना के जांबाज मुस्तैद हैं। डोकलाम हो या चीन से सटा बार्डर का दूसरा हिस्सा। वहां गोलीबारी की घटनाएं नहीं होती। पाकिस्तार बार्डर से गोली बारी और चेक पोस्ट पर हमले के जितने हमले हम पर हुए हैं उससे ज्यादा पाक सैनिकों, घुसपैठियों को सेना ने मार गिराया है।
इजराइल की दोस्ती से और मजबूत होगी सेना
इजरायल से दोस्ती पर मेजर जनरल कवींद्र सिंह ने कहा कि इजराइल से हमारी दोस्ती पुरानी है। तकनीक की दृष्टि से पूरी दुनिया में इजराइल बहुत एडवान्स है। इन दिनों हमारी नजदीकियां और बढ़ी हैं। रक्षा से जुड़े मामलों में सहमति बनी है। इजराइल की तकनीक से भारतीय सेना और मजबूत होगी। इस अवसर पर उनके साथ गरुड़ डिवीजन के सीओ मनोज सिलोत मौजूद रहे।