सेना पूरी तरह तैयार, पूर्णतयः सुरक्षित हैं भारत की सीमाएं : मे.जनरल कटियार

बरेली। गरुण डिवीजन के जनरल ऑफिसर आफ कमाण्ड मेजर जनरल मनोज कुमार कटियार ने बुधवार को कहा कि सेना पूरी तरह तैयार है। देश की सीमाएं पूर्णतयः सुरक्षित हैं। वह सिग्नल रेजीमेण्ट के जवानों की 1048 किमी की साईकिल रैली के समापन अवसर पर पत्रकारों से बात कर रहे थे।

मेजर जनरल कटियार ने कहा कि भारत-चीन के बीच कुछ स्थानों पर सीमा स्पष्ट नहीं है। वहां दोनों देशों की सेनाएं नियमित रूप गश्त करती हैं। भारत-चीन सीमा पर कोई घुसपैठ नहीं है। एक सवाल के जवाब में कहा कि सेना का आधुनिकीकरण एक निरन्तर चलने वाला प्रोसेस है। इन दिनों भी यह चल रहा है।

सेना की जवानों की साइकिल रैली पर बोले- गरुण डिवीजन की साइकिल रैली में जवानों ने 1048 किमी का सफर पूरा किया है। ये एक दुर्गम कार्य है, जिसे हमारे जवानों से सुगमता से पूरा किया है। इस 10 दिन की साइकिल यात्रा में मैदान से शुरू कर दुर्गम पहाड़ी इलाकों में स्वच्छता ही सेवा का संदेश जवानों ने दिया। इसके अलावा इस मार्ग में पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों से भी साइकिल रैली में गये जवानों ने हालचाल जाना।

इससे पूर्व साइकिल रैली से लौटी टीम का स्वागत जनरल कटियार के साथ सिगनल रेजीमेण्ट के सीओ कर्नल मनोज सिंह सिलोट ने झण्डा दिखाकर किया। उन्होंने टीम के प्रत्येक सदस्य के पास जाकर उसके अनुभव जाने और बधाई दी। इस अवसर पर मेजर राजदीप सिंह, मेजर शर्मा, समेत अनेक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में जवान उपस्थित रहे।

ये जवान गये थे साइकिल रैली में

रैली कैप्टन नीलेश शुक्ला के नेतृत्व में गयी थी। इसमें नायब सूबेदार राजेन्द्र कुमार, ए.केख् सिंह, पंकज राय, ए.के. वर्मा, राम ब्रजेश, बी.राजू, सौरभ, राजेन्द्र, सागर निर्मलकर, पंकज सामंत, एसएस धामी, सीके सामंत राय और रोहित पाटिल शामिल रहे।

जनता के उत्साहवर्धन से खो गयी थकान

दुर्गम पहाड़ों पर साइकिल यात्रा कर लौटे इन जवानों का कहना था कि रास्ते में लोगों का बेइंतहा प्यार मिला। लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया। कहा कि सुदूर पहाड़ी गांवों में लोगों प्यार बेमिसाल है। जब वे खुले दिल से तालियां बजाकर स्वागत करते थे तो खुद में कुछ और पैडल तेजी से मारने का जोश भर जाता था। थकान अपने आप गायब हो जाती थी। इस सफर के दौरान लोगों के बीच सेना का स्वच्छता का संदेश दिया तो देश भक्ति की भावना को और मजबूत करने का अवसर मिला। सैनिकों में भी और दुर्गम कार्यों को अंजाम देने की भावना का भी संचार किया।

यह रहा रुट, जो किया कवर

20 अक्टूबर को बरेली से चलकर बनबसा, चम्पावत, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा से होते हुए चौबटिया सिली मल्ली होकर लैन्सडॉन पहुंचे। वहां से वापस सिली मल्ली, कालाढूंगी, हल्द्वानी होते हुए बरेली पहुंचे। यह पूरा सफर 1048 किलोमीटर का रहा।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago