बरेली। भारतीय सेना के गरुड़ डिवीजन की सिग्नल कोर के जांबाज 12 दिन के ट्रैकिंग अभियान पर निकले हैं। 18 जांबाज अधिकारियों और जवानों का यह दल 12 दिनों में 155 किलोमीटर की ट्रैकिंग करेगा। आज सोमवार को इस अभियान को कर्नल वी.एस.कांग द्वारा सोंग (बागेश्वर से 45 किमी) से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
ट्रैकिंग अभियान वहां के मैदानी इलाकों से लेकर पर्वतराज हिमालय के खतरनाक और चुनौतीपूर्ण इलाकों तक जाएगा। इस ट्रैकिंग अभियान का उद्देश्य आम जनमानस में भ्रातृत्व, एकता और भारतीय सेना के सैनिकों की अदम्य साहस की भावना का संदेश फैलाना है।
अभियान में गरुड़ डिवीजन सिग्नल रेजिमेंट के दो अधिकारी और 16 अन्य रैंक शामिल हैं। इस दल नेतृत्व मेजर अविनाश बेलवाल करेंगे। अभियान का मार्ग सांग – लोहाखेत – सुपी – ग्वाला-खाती – द्वाली – फुरकिया – पिंडारी – फुरकिया होता हुआ द्वाली – किमु – रायचंद देओता – लेटी – रायचारा देओता – गवारा – खाती – धकुरी – पिटंग – धाकुरी – लौकेश-सोंग आकर पूर्ण होगा।
गरुड़ डिवीजन का यह ट्रेकिंग अभियान राष्ट्रवाद और आम लोगों खासकर युवाओं में रोमांच की भावना विकसिल करने की एक पहल है। ट्रैकिंग टीम अभियान के दौरान संदेश “स्वच्छ वातावरण-स्वस्थ जीवन“ का प्रसार करेगी। यह अभियान 07 जून 19 को सॉन्ग में समाप्त होगा।
ट्रैकिंग टीम को सम्बोधित करते हुए कर्नल कांग ने कहा कि यह अभियान सैनिकों को जीवन में नई चुनौतियों का सामना करने, उनके मनोबल को बढ़ाने का काम करेगा।यह मिशन, भारतीय सैनिकों के साहस और धैर्य का प्रतीक है।