Bareilly News

Bareilly : यात्रिगण कृपया ध्यान दें… पहली जुलाई से ट्रेनों का होगा ‘नया टाइम टेबिल’

बरेली। रेलवे ने पहली जुलाई से करीब 40 ट्रेनों का टाइम टेबिल बदल दिया है। ऐसे में संभव है कि आपको पहली जुलाई से जिस ट्रेन में सफर करना हो, उसका समय बदल गया हो। इसमें उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों पर आने वाली अनेक ट्रेनें हैं। ऐसे में यात्रीगण ध्यान से अपनी ट्रेन की टाइमिंग एक बार जरूर चेक लें।

एक जुलाई से यह समय-सारणी

गंगा सतलुज एक्सप्रेस (13308) शाम 04.10 बजे फिरोजपुर कैंट से चलेगी। यह वाराणसी कैंट रात 08.30 और धनबाद सुबह 05.05 बजे पहुंचेगी।

कानपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस (12469) दोपहर 01.50 बजे कानपुर से रवाना होगी। वाया बरेली जंक्शन इसके जम्मूतवी पहुंचने का नया समय सुबह 08.35 बजे होगा।

अर्चना एक्सप्रेस (12356) जम्मूतवी से शाम 05.45 बजे रवाना होगी। ट्रेन वाया बरेली दोपहर 10.05 बजे लखनऊ आएगी। वाराणसी शाम 04.45 बजे और राजेंद्र नगर टर्मिनल रात सवा नौ बजे पहुंचेगी।

राज्यरानी एक्सप्रेस (22453) लखनऊ जंक्शन से दोपहर 02.40 बजे की जगह 02.25 बजे प्रस्थान करेगी। वापसी में ट्रेन (22454) दोपहर 01.10 बजे की जगह 03.05 बजे पहुंचेगी।

काठगोदाम-लखनऊ (15044) शाम 06.45 की जगह 07.25 बजे लखनऊ जंक्शन आएगी।

रामनगर-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस (19062) रामनगर से शाम 04.20 बजे के स्थान पर 04.30 बजे प्रस्थान करेगी।

14555 टनकपुर-दिल्ली एक्सप्रेस टनकपुर से 09.55 बजे की जगह 10.30 बजे चलेगी और शाम 4.35 बजे पहुंचेगी।

14369 त्रिवेणी एक्सप्रेस टनकपुर शाम 04.25 बजे की जगह शाम 04.15 बजे पहुंचेगी।

24369 त्रिवेणी एक्सप्रेस टनकपुर शाम 04.25 बजे की जगह शाम 04.15 बजे पहुंचेगी।
पैसेंजर ट्रेनों का समय

75306 पीलीभीत-बरेली सिटी डेमू गाड़ी बरेली सिटी रात 11.25 बजे की जगह 11.20 बजे पहुंचेगी।

75305 बरेली सिटी-पीलीभीत डेमू गाड़ी पीलीभीत 8.10 बजे की जगह 8.00 बजे पहुंचेगी।
75302 लालकुआं-बरेली सिटी डेमू गाड़ी अब शाम 04.00 बजे बरेली सिटी पहुंचेगी।
75301 बरेली सिटी-लालकुआं डेमू गाड़ी बरेली सिटी से 06.10 बजे की जगह 06.00 बजे चलेगी। लालकुआं स्टेशन 08.25 बजे के स्थान पर 08.05 बजे पहुंचेगी।
55345 कासगंज-बरेली सिटी सवारी गाड़ी कासगंज से 09.35 बजे की जगह 09.30 बजे चलेगी और बरेली सिटी दोपहर 01.25 बजे की जगह 12.55 बजे पहुंचेगी।

55343 कासगंज-बरेली सिटी सवारी गाड़ी सुबह 06.00 बजे की जगह 06.25 बजे कासगंज से चलेगी। ट्रेन बरेली सिटी 09.30 बजे की जगह 09.45 बजे पहुंचेगी।

55346 बरेली सिटी-कासगंज सवारी गाड़ी कासगंज दोपहर 01.40 बजे की जगह 01.30 बजे पहुंचेगी।

55358 बरेली सिटी-कासगंज सवारी गाड़ी कासगंज रात 08.55 बजे की जगह रात 08.35 बजे पहुंचेगी।

55372 टनकपुर-पीलीभीत सवारी गाड़ी टनकपुर से 07.20 बजे के स्थान पर 07.00 बजे प्रस्थान करेगी। वापसी में यह ट्रेन (55371) पीलीभीत से सुबह 07.15 बजे की जगह 07.25 बजे प्रस्थान चलेगी।

55378 टनकपुर-पीलीभीत सवारी गाड़ी टनकपुर से शाम 05.30 बजे की जगह 06.30 बजे चलेगी। पीलीभीत रात 08.15 बजे पहुंचेगी।

55377 पीलीभीत-टनकपुर सवारी गाड़ी पीलीभीत से शाम 05.25 बजे की जगह शाम 06.10 बजे चलेगी। गाड़ी टनकपुर स्टेशन शाम 07.10 बजे की जगह 05.25 बजे पहुंचेगी।

55348 लालकुआं-बरेली सिटी पैसेंजर लालकुआं से चलकर सुबह 09.40 बजे बरेली सिटी स्टेशन पहुंचेगी।

(नोट : समय सारणी रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, फिर भी सफर से पहले ट्रेनों का समय पूछताछ केंद्र से जरूर चेक कर लें। )

बरेली सिटी-लालकुआं स्पेशल अब 31 दिसंबर तक चलेगी

पूवरेत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल में चल रही बरेली सिटी-लालकुआं स्पेशल ट्रेन अब 31 दिसंबर तक चलेगी। पहले इसे चलाने की अनुमति 30 जून तक ही थी। जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि बरेली सिटी-लालकुआं-बरेली स्पेशल ट्रेन (05309-05310) बरेली सिटी से रात 08.55 बजे चलती है। यह रात 09.10 बजे इज्जतनगर, भोजीपुरा जंक्शन 09.23 पहुंचती है। देवरनिया स्टेशन से रात 09.42 बजे रवाना होकर, बहेड़ी रात 09.54, किच्छा स्टेशन 10.11 बजे होकर लालकुआं स्टेशन पर देर रात पौने ग्यारह बजे पहुंचती है। वहीं, लालकुआं से भी यह ट्रेन रात 08.40 बजे रवाना होती है। किच्छा स्टेशन रात नौ बजे, बहेड़ी 09.23 बजे, देवरनिया 09.39 बजे, भोजीपुरा जंक्शन 09.57 बजे, इज्जतनगर स्टेशन 10.20 बजे आती हैं। वहीं, देर रात 10.50 बजे बरेली सिटी पहुंचती है।

मुसाफिर होंगे परेशान

ट्रेनों की समय सारणी पहली जुलाई से बदलने पर शुक्रवार को मुहर जरूर लगी लेकिन रेलवे की प्लानिंग पर सवाल खड़े हो गए हैं। वजह, अभी तक रेलवे की ओर से कुछ ट्रेनों की शुरुआती और अंतिम स्टेशन की टाइमिंग तो जारी हुई है लेकिन ट्रेन बीच में पड़ने वाले रेलवे स्टेशनों पर कितने बजे आएगी, इसका टाइम टेबल नहीं मिला है। इससे मुसाफिरों को परेशानी उठानी पड़ सकती है।

vandna

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 hours ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 hours ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 hours ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

4 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago