नई दिल्ली। गरीब तथा निम्न मध्यम और मध्यम वर्ग के रेल यात्रियों के लिए यह बड़ी खबर है। भारतीय रेलवे ने मोबाइल ऐप के जरिए जनरल टिकट बुक करने की सुविधा फिर शुरू कर दी है। यात्री अब UTS On Mobile ऐप के जरिए टिकट बुक करा सकेंगे।
भारतीय रेलवे ने मोबाइल प्लेटफॉर्म पर एक नया ऐप UTS On Mobile लॉन्च किया था। इस मोबाइल ऐप के जरिए यूजर्स आसानी से अनारक्षित जनरल टिकट बुक और कैंसिल कर सकते हैं। इस ऐप को लॉन्च करने का उद्देश्य कैशलेस-पेपरलेस बुकिंग शुरू करने के साथ ही रेलवे स्टेशनों की टिकट खिड़कियों पर लगने वाली लंबी लाइनों को कम करना है। कोरोना की वजह से लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान इस ऐप को बंद कर दिया गया था।
UTS On Mobile के जरिए सब-अर्बन सेक्शन, नॉन-सब-अर्बन और ज़ोनल रेलवे के लिए अनारक्षित ट्रेन टिकट बुक किया जा सकता है। गौरतलब है कि करीब 90 प्रतिशथ सब-अर्बन ट्रेन सेवाओं को फिर शुरू कर दिया गया है।
UTS On Mobile ऐप ऐंड्रॉयड के लिए गूगल प्ले और आईफोन के लिए ऐप स्टोर पर उपलब्ध है। आप इसके जरिए आसानी से घर बैठे जनरल टिकट बुक कर सकते हैं।
स्टेप 1: सबसे पहले तो आपको UTS on Mobile ऐप को GPS परमिशन देनी होगी। ऐसा करके आप अपने शहर यानी 10 किलोमीटर के दायरे से टिकट बुक कर पाएंगे।
स्टेप 2: मोबाइल ऐप के लिए UTS पर नाम, मोबाइल नंबर और दूसरी जरूरी बेसिक जानकारी उपलब्ध करानी होगी।
स्टेप 3: रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करने के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP (वन टाइम पासवर्ड) भेजा जाएगा।
स्टेप 4: रजिस्ट्रेशन होने के बाद UTS On Mobile ऐप के लिए आपकी आईडी (ID) और पासवर्ड जेनरेट हो जाएगा। इस आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके आप अनारक्षित ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…