नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों की वजह से भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ रही है। इसके मद्देनजर ऑटोमोबाइल कंपनियां इलेक्ट्रिक कार से लेकर दोपहिया तक विविध खूबियों के साथ लॉंन्च कर रही है। इसी क्रम में कबीरा मोबीलिटी (Kabira Mobility) ने दो नई हाई स्पीड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल लॉन्च की हैं। इन मॉडल्स के नाम KM3000 और KM4000 हैं। KM4000 को भारत की अब तक की सबसे फास्ट इलेक्ट्रिक बाइक माना जा रहा है।
KM3000 को 1,26,990 रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया है जबकि KM4000 की कीमत 1,36,990 रुपये है।
KM3000 में कंपनी ने 4kWh बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, साथ में BLDC (ब्रशलैस DC इलेक्ट्रिक मोटर) दिया गया है। यह बाइक इकॉनमी मोड में 120KM की रेंज ऑफर करती है जबकि स्पोर्ट्स मोड में 60km की रेंज ऑफर की गई है।
KM4000 में 4.4kWh की बैटरी और 8kW मोटर दिया गया है। यह बाइक ईको मोड में 150 किमी की दूरी तय कर सकती है। बाइक की टॉप स्पीड 120KM प्रति घंटा है। स्पोर्ट्स मोड में आप इस बाइक से 90 किमी की दूरी तय कर सकते हैं।
पावर और चार्जिंग : इन दोनों ही बाइक्स की बैटरी 2 घंटा 50 मिनट में 80 प्रतिशथ तक चार्ज की जा सकती है जबकि बूस्ट चार्ज से इन्हें 50 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। ईको चार्ज मोड में इन्हें 6 घंटे 30 मिनट में चार्ज किया जा सकता है।