U.P. News

यूपी कांग्रेस मुख्यालय में कन्‍हैया कुमार पर फेंका ज्‍वलनशील पदार्थ, 2 लोग झुलसे

लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मंगलवार को कन्हैया कुमार के विरोध में नारेबाजी करते हुए एक युवक ने उन पर स्याही में मिलाकर ज्वलनशील पदार्थ फेंका। इस दौरान बीच-बचाव करने के प्रयास में दो लोग झुलस गये और भगदड़ मच गई। एक युवक को कन्हैया के समर्थकों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। घायलों को तुरंत अस्पताल भेज गया। एडीसीपी मध्य राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि आरोपी देवांश बाजपेयी पुत्र संजय बाजपेयी, निवासी बागमनारायन चौक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उसने स्याही में ज्वलनशील पदार्थ मिलाने की बात स्वीकार की है। कन्हैया कुमार कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में शामिल हैं।

कन्हैया और उनके समर्थकों का कहना है कि उनको चेहरे और शरीर पर जलन महसूस हो रही है। देवांश वाजपेयी को कन्हैया के समर्थकों ने पकड़ करपुलिस के हवाले कर दिया। उसका कहना है कि कन्हैया देशद्रोही है। जो देश का नहीं, वह हमारा कैसे हो सकता है। 

घटनाक्रम के अनुसार, मंगलवार को कांग्रेस मुख्यालय में कार्यक्रम था। लोग कन्हैया का इंतजार कर रहे थे। कार्यक्रम में कन्हैया देरी से पहुंचे। जैसे ही वह मंच की ओर बढ़े, कुछ युवकों के एक समूह ने उनके ऊपर केमिकल जैसे तरल फेंका। इससे अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। एक प्रदर्शनकारी देवांश वाजपेयी को मौके पर ही लोगों ने पकड़ लिया। कांग्रेसियों का आरोप है कि ये काम एबीवीपी के कार्यकर्ताओं का है। वे कांग्रेस के कार्यक्रम को नहीं होने देना चाहते। वे नहीं चाहते कि लोकतांत्रिक ढंग से कोई अपनी बात रखे। कन्हैया कहीं लोगों के बीच हीरो न बन जाए, इससे ये डरे हुए थे।

दूसरी ओर भाजपा का आरोप है कि कन्हैया के कार्यक्रम कुर्सियां खाली थीं। इसलिए कांग्रेसियों ने खुद ही यह ड्रामा रचा, जिससे इज्जत बची रहे। पुलिस जांच कर रही है। दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। यह कोई पहली बार नहीं जब कन्हैया कुमार के आयोजन से विवाद जुड़ गया हो। कन्हैया कुमार जिस कांग्रेस प्रत्याशी सदफ जफर के प्रचार के लिए यहां पहुंचे थे वह अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। वह लखनऊ मध्य सीट से चुनाव लड़ रही हैं।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago