बरेली। बरेली मण्डल के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों एवं अग्रणी व्यावसायिक अधिष्ठानों के साथ भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं, अप्रेंटिसशिप, ड्यूवल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग (डीएसटी) एवं ऑन जॉब ट्रेनिंग (ओजेटी) के क्रियान्वयन पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डिज़िटल टेक्नोलॉजी के माध्यम से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, स्टाइपेण्ड शुल्क प्रतिपूर्ति, स्किल्ड एवं डिजिटल इंडिया तथा मेक इन इंडिया विषयों पर पॉवर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी दी गयी।
इस महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन बीएल एग्रो इण्डस्ट्रीज, परसाखेड़ा इण्डस्ट्रियल एरिया के सभागार में बुधवार को संयुक्त निदेशक (प्रशिक्षण/शिक्षु) बरेली मण्डल एवं संयुक्त आयुक्त उद्योग, बरेली मण्डल के तत्वावधान में किया गया।
बैठक में विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों की विभिन्न जिज्ञासाओं का समाधान किया। संयुक्त निदेशक प्रक्षिशण एवं शिक्षु ने राष्ट्रीय शिक्षुता योजना एवं मुख्यमंत्री शिक्षुता योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए अप्रेंटिसशिप योजना के बेहतर एवं प्रभावी समन्वय पर प्रकाश डाला। साथ ही समस्याओं एवं शिकायतों का निस्तारण त्वरित गति से करने का आश्वासन दिया। उपायुक्त उद्योग ने उद्योगों का आह्वान किया कि वे इन योजनाओं का लाभ उठाएं एवं बेहतर ढ़ंग से क्रियांन्वयन करें। इससे कुशल कामगार एवं उद्योंगां की मांग के अनुरूप मानव सम्पदा का विकास किया जा सकेगा।
इस बैठक में मुख्य रूप से संयुक्त निदेशक (प्रशिक्षण/शिक्षु) बरेली मण्डल एके राणा, संयुक्त आयुक्त उद्योग ऋषि रंजन गोयल, नोडल प्रधानाचार्य जीआईटीआई सीबीगंज रामप्रकाश, सहायक निदेशक सेवायोजन त्रिभुवन सिंह, विभिन्न जनपदों से आये जीआईटीआई के प्रधानाचार्य, मण्डलीय कार्यदेशक वीरेन्द्र सिंह, मण्डल के प्रमुख उद्योग प्रतिनिधियों जैसे आईएमसी बरेली के चेयरमैन जे पाठक, ओरिएण्टल ऐरोमैटिक्स बरेली, कोका-कोला इंण्डस्ट्रीज बरेली के एचआर हेड अभिषेक शर्मा, कॉम्पिटेण्ट होटल के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, रिलाइन्स पॉवर रोज़ा (शाहजहांपुर) के एचआर पवन कुमार सिंह, धीर फूड्स बरेली के सीईओ मयूर धीरवानी, शिवम इण्टरप्राइजे़ज बरेली के चेयरमैन अतुल कपूर, बजाज़, शुगर मिल बरखेड़ा (पीलीभीत) के एचआर हेड प्रभात श्रीवास्तव, मारिया फ्रोज़न इण्डस्ट्रीज बरेली के सीएस वसीम खान, साईं बीरबल दास फूड बरेली के चेयरमैन राकेश कुमार, गौरव इनर्जिन बरेली के एजीएम एनके बाली, वॉडीलाल इण्डस्ट्रीज के प्रतिनिधि पंकज शर्मा तथा डीएसएम शुगर मिल शाहजहांपुर, किसान सहकारी चीनी मिल सेमीखेड़ा (बरेली), द्वारिकेश शुगर मिल फरीदपुर (बरेली) एवं विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न जीआईटीआई के कार्यदेशक एवं अनुदेशक उपस्थित रहे।
अन्त में बीएल एग्रो बरेली के डीजीएम (एचआर) अजय भट्ट ने सभी का आभार व्यक्त किया।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…