Bareillylive : भारत सरकार द्वारा निर्गत कार्यक्रम *संकल्प-HEW* के अंतर्गत दिनांक 21 जून से 04 अक्टूबर 2024 तक 100 दिन का विशेष जागरूकता अभियान का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है “100 Days Campaigns” बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर जनपद स्तर पर जिलाधिकारी के आदेशों के अनुपालन में एवम श्रीमति मोनिका राणा जिला प्रोबेशन अधिकारी के दिशा निर्देशानुसार दिनांक 10/07/2024 को आंगनबाड़ी केंद्र भरतोल, जनपद बरेली मे मातृत्व लाभ योजना सप्ताह 4 की थीम के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा बहुओं और महिलाओ को जागरूक किया गयाl

प्रधानमंत्री मात्र वंदना योजना, लाभार्थियों को अपने बैंक खातों में डी वी टी इनेबलमेंट कराने और आधार ऑथेंटिकेशन कराने के लिए कहा गया, जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों के खाते में पहुंच सकेl गर्भावस्था में अच्छा खान पान रखने की सलाह दी गईl साथ ही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला जिसमे योजना की बढ़ाई गई धनराशि 25000 के बारे मे व स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, बाल सेवा योजना के बारे में विस्तार से बताया गया, साथ ही वन स्टाप सेंटर तथा चाइल्ड हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली एवं वहां प्राप्त होने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही 18 वर्ष से कम उम्र के बालक बालिकाओं के साथ हों रही यौन हिंसा से बचने व उनकी शिकायत करने, अपनी बात खुलकर रखने के बारे में जानकारी दी गई। सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर 1098, 181, 1090, 112, 102, 108, 1076 की जानकारी भी प्रदान की गई। दहेज प्रथा को समाप्त करने, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकने, बाल श्रम को रोकने के लिए सभी को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में आशा बहु, आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहींl

error: Content is protected !!