interest and penalty waiver scheme in GST, CA Kapil Vaishya, solved the problems, #बरेली, #bareillyLive, इन्कम टैक्स बार एसोसिएशन, सीए कपिल वैश्य, जीएसटी में ब्याज व अर्थदण्ड छूट योजना,

बरेली@BareillyLive. इन्कम टैक्स बार एसोसिएशन की मासिक बैठक आज भवन में आयोजित की गयी जिसमें स्पीकर सीए कपिल वैश्य ने जीएसटी में ब्याज व अर्थदण्ड छूट योजना की जानकारी दी तथा अन्य समस्याओं का समाधान भी किया।

इन्कम टैक्स बार एसोसिएशन की बैठक का आयोजन मुख्यतया जीएसटी की नवीनतम जानकारी के लिए किया गया जिसमें स्पीकर कपिल वैश्य ने विशेष रूप से धारा 125 ए के अंतर्गत ब्याज और अर्थदण्ड में छूट,अचल सम्पति के किराये तथा मेटल स्क्रेप सम्बंधी संशोधन पर प्रकाश डाला। स्पीकर ने बैठक में लोगों की जीएसटी सम्बंधी अन्य समस्याओं का समाधान भी किया।

इससे पूर्व आईटीबीए के अध्यक्ष अखिल रस्तोगी एवं सचिव मुकेश कुमार मिश्रा ने स्पीकर सीए कपिल वैश्य को बुके देकर सम्मानित किया। साथ ही अन्य सदस्यों को जन्मदिन व वैवाहिक वर्षगांठ की बधाई और उपहार भी दिये। बैठक के आयोजन में कोषाध्यक्ष रोहन गर्ग तथा संयुक्त सचिव विवेक शर्मा का विशेष योगदान रहा।

error: Content is protected !!