Bareilly News

रोटरी के सेमिनार पेट्स एंड सेट्स में दिलाई गयी सेवा के संकल्पों की दीक्षा

Bareillylive : रोटरी क्लब बरेली सेंट्रल के तत्वधान में आयोजित अध्यक्ष एवं सेक्रेटरी की ट्रेनिंग सेमिनार पेट्स एंड सेट्स में बरेली जोन के सभी क्लबों के अध्यक्ष सेक्रेटरी और जिला के ऑफिसर एकत्रित हुए जिनको सेवा का पाठ पढ़ाया गया और समझाया गया कि समाज के किस स्तर को किस प्रकार की सेवा की आवश्यकता है हमें उस तरफ बढ़ना चाहिए जिस प्रकार से रोटेरियन ने मिलकर पोलियो का खात्मा किया है उसी क्रम में टी बी को खत्म करने की ओर आगे बढ़ाना है पोलियो के जैसे पाकिस्तान और अफगानिस्तान में अभी भी केसेस मिल रहे हैं तो जब तक वहां पर मिलना बंद ना हो जाए तब तक सतर्क रहना होगा और यह पोलियो ड्राप हर बच्चे को पिलानी होगी। रोटरी मंडल 3110 के आगामी गवर्नर नीरव निमेष अग्रवाल मथुरा से इसी कार्यक्रम हेतु पधारे थे उन्होंने बताया कि किस प्रकार से रोटरी आगामी वर्षों में कार्य करेगा किन नए-नए आयाम को उसको छूना है और समाज में वंचित वर्ग रोटरी की पहचान के कारण आशा और अपेक्षा से उसकी ओर दृष्टि रखता है।

अभी पिछले सत्र में गवर्नर रहे पवन अग्रवाल ने बताया की रोटेरियन का दिया हुआ एक-एक पैसा रोटरी इंटरनेशनल सेवा कार्यों के लिए दुगना करके दे देता है अधिक से अधिक पैसा लगाकर हम अपने ही वंचित वर्ग को सेवा के अच्छे और नए प्रोजेक्ट खड़े कर सकते हैं उनका सहयोग करते हुए रोटेरियन विनय कृष्णा ने बताया कि समाज को किस-किस प्रकार के प्रोजेक्ट की आज आवश्यकता है जैसे ब्लड डोनेशन के वैन, डायग्नोस्टिक वैन, अच्छे सुंदर स्कूल और अनाथ आश्रम ऐसे तमाम प्रोजेक्ट से जो किये जा सकते हैं किसी अस्पताल में यदि कोई उपकरण देना है और वह बड़ा उपकरण है तो वह उपकरण भी दान में दिया जा सकता है। इस क्रम को आगे बढ़ते हुए पूर्व मंडल अध्यक्ष देवेंद्र अग्रवाल ने वित्तीय पारदर्शिता के महत्व को समझाया। पूर्व मंडल अध्यक्ष रवि प्रकाश अग्रवाल ने संपूर्ण क्लब के प्रबंधन के गुण सिखाए कि किस प्रकार से क्लब की गतिविधि को बढ़ाते हैं। तो पूर्व मंडल अध्यक्ष शरत चंद्र ने क्लब में किस प्रकार से सदस्यों की संख्या बढ़ाई जा सकती है और सभी को जोड़ कर रखा जा सकता है इसके विषय में ज्ञान दिया।

पूर्व मंडल अध्यक्ष किशोर कटरू ने भी सभी अध्यक्षों एवं सचिवों को लीडरशिप के गुर सिखाए साथ ही टीम से किस प्रकार से काम लिया जा सकता है और टीम को कैसे जोड़ा जा सकता है इन सब का तकनीकी ज्ञान दिया। सेमिनार में सीड्स सोनल अग्रवाल और माय रोटरी पोर्टल के ओर से आलोक चतुर्वेदी ने भी अपना व्याख्यान दिया। सेमिनार का संचालन आलोक प्रकाश ने किया सेमिनार की अध्यक्षता राजेश अग्रवाल गट्टूमल ने की। सभी का धन्यवाद अध्यक्ष मनमीत सिंह कपूर ने दिया। साथ ही सपूर्ण संयोजन के लिए दिलीप श्रीवास्तव ने सराहनीय कार्य किया। कार्यक्रम में रजनीश अग्रवाल, विकास गुप्ता, अमित गोयल, संजय त्रिखा इत्यादि का भी सहयोग रहा।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago