BareillyLive : प्रेमनगर में आगरा के व्यापारी से पांच लाख की लूट हो गई। मासूम दिखने वाले चेहरे ने घटना को अंजाम दिया। गाड़ी से तेल गिरने का बहाना बनाया और बैग लेकर फरार हो गए। व्यापारी ने मामले की रिपोर्ट प्रेमनगर थाने में दर्ज कराई है।

आगरा के व्यापारी अशोक कुमार मिददा ने बताया कि वह बरेली में हर माह फुटवेयर व्यापारियों से तकादा करने आते हैं। सोमवार दोपहर जब वे तकादा कर प्रेमनगर के धोबी चौराहे की ओर से निकल रहे थे तभी एक एक बच्चे ने गाड़ी पर तेल गिराकर कहा कि गाड़ी से तेल निकल रहा है। अशोक कुमार ने गाड़ी रोककर बोनट खोला ही था कि अचानक एक बच्चे ने पिछले गेट को खोल कर पिछली सीट पर रखा बैग चोरी कर लिया और फरार हो गया। अशोक कुमार को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत प्रेमनगर थाने में कॉल किया। पुलिस से सीसीटीवी रिकॉर्डिंग चेक की। अशोक कुमार ने बताया कि घटना कि सीसीटीवी रिकॉर्डिंग में चार लोगों की गैंग दिख रही है। बच्चे ने लाल रंग की टी-शर्ट पहनी हुई थी। ड्राइवर ने जब तेल न निकलने की बात कही तभी वह बैग देखने के लिए गाड़ी की ओर बढ़े उसी समय बच्चा बैग लेकर फरार हो गया। बैग में करीब पांच लाख कैश, चेक और जरूरी दस्तावेज रखे होने की बात कही गई है।

इस पूरे मामले पर सीओ प्रथम सन्दीप सिंह का कहना है कि प्रेमनगर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। व्यापारी की गाड़ी से बैग चोरी होने की सूचना मिली थी जिसमें मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज देखी गई है जिसमे एक नाबालिग लड़का दिखा है जल्द ही मामले का खुलासा करने का प्रयास रहेगा।

रिपोर्ट: हर्ष साहनी

error: Content is protected !!