Bareillylive : (बदायूं/उझानी)। बरेली मंडल की एंटी करप्सन टीम ने आज उझानी सर्किल के कादरचौक थाने की भदरौल चौकी पर तैनात एक दरोगा को 20 हजार रुपया की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। टीम ने दरोगा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उझानी कोतवाली में अभियोग पंजीकृत कराया है। टीम दरोगा को अपने साथ बरेली ले गई जहां पूछताछ के बाद उसे अदालत में पेश किया जाएगा। कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव भूड़िया निवासी रिटायर्ड फौजी ओमप्रकाश पुत्र नेतराम ने बरेली की एंटी करप्सन टीम को शिकायत दी कि उसके परिवार के कुछ लोगों ने मकान पर कब्जा कर लिया है जिसमें हुए विवाद के बाद भदरौल चौकी पर तैनात दरोगा हरगोविन्द धाराओं में खेल करने के नाम पर 50 हजार रुपया की रिश्वत मांग रहा है। पीड़ित की शिकायत पर भ्रष्टाचार निवारण संगठन के सीओ के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया। टीम ने पीडित को 20 हजार रुपया की नकदी देकर बुधवार की दोपहर दरोगा के पास भेजा। बताते हैं कि जैसे ही दरोगा ने रिश्वत की रकम ली तभी एंटी करप्सन टीम के अधिकारियों ने दरोगा का धर दबोचा और उसके पास से 20 हजार की नकदी बरामद हो गई। बताते हैं कि टीम के अधिकारी दरोगा हरगोविन्द को अपनी हिरासत में लेकर उझानी कोतवाली पहुंचे जहां उसे पूछताछ के बाद उसके खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया। टीम के अधिकारियों ने रिश्वतखोर दरोगा को अपने साथ ले जाने से पहले उसका मेडीकल कराया है।

साभार : वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश सक्सेना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!