बरेली @BareillyLive. पिछले वर्षों की भांति बरेली के गुलाबनगर स्थित बमभोला नाथ मंदिर में गाजेबाजे के साथ चतुर्थी पर गणपति प्रतिमा की स्थापना की गयी। स्थापना से पूर्व क्षेत्र में शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के बीच पंजाबपुरा स्थित मंदिर बमभोला नाथ से शुरू हुई और गुलाबनगर, गौरीशंकर मंदिर, चौधरी मोहल्ला, रानी साहब फाटक आदि स्थानो से होकर वापस मंदिर पहुंची। तत्पश्चात पं. चुन्नू महाराज ने मंत्रोच्चार के बीच विघ्नविनाशक भगवान गणेश की प्रतिमा की स्थापना करायी। इस मौके पर बड़ी संख्या में नर-नारी मौजूद रहे. इस धार्मिक आयोजन में जुगल किशोर, एसके त्रिपाठी, पंकज चौधरी, राजीव, संजय सिन्हा आदि का सहयोग रहा।