Bareilly News

लोक प्रशासन संस्थान ने की “बजट 2023 के सन्दर्भ में परिचर्चा एवं विचार गोष्ठी”

BareillyLive : लोक प्रशासन संस्थान बरेली के द्वारा ‘ बजट 2023 के सन्दर्भ’ में कल बरेली कालेज बरेली में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बरेली के प्रबुद्ध वक्ताओं ने बजट के सन्दर्भ में अपने विचार व्यक्त किये। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोक प्रशासन संस्थान बरेली ने इस कार्यक्रम का आयोजन बरेली कालेज के कंप्यूटर कक्ष के सभागार में आयोजित किया। इस विचार गोष्ठी में बरेली कालेज बरेली के एन.एल.शर्मा, (पूर्व एच.ओ.डी. कामर्स विभाग) ने बड़े ही सुन्दर ढंग से बजट शब्द को परिभाषित करके गोष्ठी में उपस्थित व्यक्ति के मध्य सार पूर्ण वर्णन प्रस्तुत किया। आपने रामायण का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार को जनता पर इस प्रकार कर लगाना चाहिए, जो वह आसानी से वहन कर सके। सरल शब्दों में कहें कि उससे सरकार कर ले भी ले, पर उसका भार ऐसा होना चाहिए कि उसे चुकाते हुए उसका अहसास तक ना हो। इसके लिए उन्होंने जल सूर्य और बारिश का बड़ा ही मनोहर उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा जैसे सूर्य की किरणों की वजह से समुन्दर का जल वाष्प बनकर पहले बादल बन जाता है, फिर वही जल बर्फ और वर्षा के माध्यम से फिर से मानव कल्याण के लिए उपस्थित हो जाता है। यह एक ऐसी प्रक्रिया है जो भले ही हमें दिखाई न दे और भले ही हम इसका अहसास न कर पाये परन्तु यह प्रक्रिया अनवरत चलती रहती है। रामायण का उदाहरण लेकर इतने सरल तरीके से कर प्रणाली के बारे मे जानकारी उपलब्ध कराना वास्तव में अनुकरणीय था। इस कार्यक्रम में बरेली के प्रसिद्ध सीए कपिल वैश्य और राजन विद्यार्थी ने भी गोष्ठी में बड़े ही सुन्दर तरीके से बजट 2023 पर सूक्ष्म व गहन विश्लेषण प्रस्तुत किया। उन्होंने कार्यक्रम में कई रोचक जानकारी देकर सभी की जिज्ञासा को हल करने का भी सुंदर प्रयास किया साथ ही उन्होंने गोष्ठी में किये गये प्रश्नों के भी तार्किक उत्तर देकर आमजन हेतु बजट और कर से संबंधित प्रावधानों को बड़े ही सरल शब्दों में व्यक्त किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बरेली के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ ऐ के चौहान ने की। कार्यक्रम का संचालन लोक प्रशासन संस्थान बरेली की सचिव श्रीमती डा. मिथलेश मिश्र के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में एन. एल. शर्मा, अजय शर्मा (पूर्व प्रचार्य बरेली कालेज बरेली) सीए – कपिल वैश्य, राजन विद्यार्थी, साकेत अग्रवाल, रविन्द्र अग्रवाल, शशिवाला राठी (चेयरपर्सन ग्रुप आफ गंगाशील), इन्द्रदेव त्रिवेदी, एड.आर सी अग्रवाल, एड. शिव नरेश, एड. अवनीश मिश्रा, सहित बरेली के अन्य बुद्धिजीवी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: मोहित ‘मासूम’ बरेली।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago